22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर इडी दफ्तर का किया घेराव

एआइसीसी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस नेताओं ने गुरुवार को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर इडी दफ्तर का घेराव किया.

जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापना : सेबी प्रमुख को हटाने, अदानी प्रकरण की जेपीसी से जांच कराने की मांग संवाददाता,पटना एआइसीसी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस नेताओं ने गुरुवार को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर इडी दफ्तर का घेराव किया. पार्टी नेताओं ने सेबी प्रमुख व अदाड़ी की मिलीभगत से हुए महाघोटाले का आरोप लगाया. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ अखिलेश प्रसाद सिंह व विधायक दल के नेता डाॅ शकील अहमद खान ने किया. उन्होंने संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से इस कथित महाघोटाले की जांच की मांग की. दूसरी मांग सेबी चेयरमैन को अविलंब पद से हटाने की रही. इन दोनों आरोपों से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि एमएस खान को सौंपा गया. डाॅ मदन मोहन झा और कौकब कादरी भी ज्ञापन सौंपने वालों में शामिल थे. गांधी मैदान से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय तक प्रदर्शन में कृपानाथ पाठक, डाॅ समीर कुमार सिंह, श्याम सुंदर सिंह धीरज, अमिता भूषण, शशि रंजन, सांसद मनोज राम, वीणा शाही, निर्मलेंदु वर्मा, ज्ञान रंजन, राजेश राठौड़, आनंद माधव, शशि रंजन, डाॅ हरखू झा, राजेश कुमार सिन्हा, सुनील कुमार सिंह और सुमन कुमार मल्लिक सहित दर्जनों की संख्या में पार्टी नेता शामिल थे. प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि हर जगह छापे मारने पहुंच जाने वाले इडी के अधिकारी कभी सेबी प्रमुख के यहां भी चले जाते. जेपीसी की जांच से ही दूध का दूध और पानी का पानी होगा. हिंडनबर्ग रिपोर्ट ने सिद्ध कर दिया कि राहुल गांधी का यह आरोप सही है कि देश की संपत्ति को चूना लगाया जा रहा. सेबी के चेयरमैन की भूमिका शुरू से संदेहास्पद रही है, जो लेटरल एंट्री के तहत नियुक्त हुए हैं. राहुल गांधी शेल कंपनियों के 20 हजार करोड़ रुपये के मामले को लगातार उठाते रहे हैं. इन शेल कंपनियों के माध्यम से अदाणी लगातार रेल, भेल, सेल, पोर्ट, एयरपोर्ट और अन्य सरकारी उपक्रमों में हिस्सेदारी प्राप्त कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें