Congress: पटना. बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस फुल एक्टिव मोड में आ गई है. पहले बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष बदल गए, अब बिहार कांग्रेस में स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है. जिला एवं प्रखंड स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने को लेकर यह फेरबदल किया जा रहा है. बिहार कांग्रेस प्रभारी नियुक्ति किए गए कृष्णा अल्लावरू बीते कुछ दिनों बिहार में डेरा डाले हैं. इससे पहले भी वो कह चुके हैं कि विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे में जनाधार वाले व्यक्ति को ही तरजीह दी जाएगी. इसलिए कांग्रेस मुख्यालय का गणेश परिक्रमा करने के बजाए लोगों के बीच जाकर काम करें. साथ ही संगठन को मजबूत बनाएं.
राजेश बने स्क्रीनिंग कमेटी के संयोजक
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू के हस्ताक्षर से जारी पत्र में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार को स्क्रीनिंग कमेटी संयोजक बनाया गया हैं, वही शकिल अहमद खान, मदन मोहन झा, देवेन्द्र यादव, शहनवाज आलम और सुशील कुमार पासी को स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य बनाया गया है. कमेटी के सभी सदस्य अपने स्तर से जांच कर वस्तु स्थिति की जानकारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को देंगे.
बदले जायेंगे कई जिला अध्यक्ष
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार पार्टी की तैयारी कमजोर जिला और प्रखंड कमेटी बदलने की है. इस मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में प्रभारी अल्लावरू और सह प्रभारियों की उपस्थिति में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की अध्यक्षता में पिछले दिनों एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में कमजोर जिला और खंड कमेटी बदलने के लिए 31 मार्च तक केंद्रीय नेतृत्व को रिपोर्ट देने की बात हुई. बैठक में पार्टी की 17 विधायक, जिला अध्यक्ष सहित सभी वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
Also Read: बिहार की 4 नदियों पर बनेंगे 12 नए पुल, इन शहरों से लोग अब तीन घंटे में पहुंचेंगे पटना