21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस ने एक वोट एक मूल्य अधिकार दिलाया : खरगे

श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित जनसभा व संविधान बचाओ जन संवाद को संबोधित करते हुए कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कांग्रेस त्याग और समर्पण की पार्टी है.

संवाददाता, पटना श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित जनसभा व संविधान बचाओ जन संवाद को संबोधित करते हुए कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कांग्रेस त्याग और समर्पण की पार्टी है. आजादी के लड़ाई से लेकर देश के निर्माण में हमारे नेताओं ने अपना सर्वस्व न्यौछावर किया.कांग्रेस ने देश को एक वोट एक मूल्य का अधिकार दिया और सभी को अमीर,गरीब और महिला सभी को समानता का अधिकार दिलाया.जो अधिकारी अमेरिका, फ्रांस, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा में महिलाओं को 50 से 200 वर्षों के संघर्ष के बाद मिली. प्रधानमंत्री मोदी को गांधी परिवार से डर लगता है.इसलिए सोते-जागते गांधी परिवार के बारे में सोचते रहते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की बनायी संपत्तियों मोदी को बेच रहे हैं. इंडिया गठबंधन की सफलता देखकर प्रधानमंत्री भाषाई मर्यादा खो चुके हैं: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष मजाक उड़ाता है कि इंडिया गठबंधन से कौन प्रधानमंत्री बनेगा तो उन्हें बताना जरूरी है कि पंडित नेहरू की कैबिनेट में एक तिहाई गैर कांग्रेसी मंत्री थे. संविधान बचाओ जन संवाद को माले नेता दीपंकर भट्टाचार्य, सीपीआइ नेता अरुण मिश्र और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया. मौके पर बिहार कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश, सांसद सैय्यद नासिर हुसैन, प्रणव झा और डॉ शकील अहमद खान उपस्थित थे. तेजस्वी की प्रशंसा की अौर नीतीश की आलोचना खरगे ने आरोप लगाया कि मोदी हर रोज गरीबों का हक छीन रहे. शुक्र है कि बिहार में तेजस्वी उपमुख्यमंत्री रहे. उन्होंने पांच लाख नौकरियां दीं. इंडिया गठबंधन के सत्ता में आने पर रिक्त 30 लाख पदों पर नियुक्ति होगी. खरगे ने कहा कि कर्पूरी, लोहिया, फर्नांडीस के विचारों के साथ समाजवाद को परे धकेल नीतीश कुमार जाकर मोदी की गोद में बैठ गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel