20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेना व पुलिस के बीच आपसी तालमेल को लेकर सम्मेलन

patna news: दानापुर. झारखंड व बिहार सब एरिया मुख्यालय के सभागार में भारतीय सेना ने सशस्त्र बलों के कर्मियों के साथ व्यवहार के संवेदनशील मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में तालमेल बढ़ाने के लिए बिहार पुलिस के साथ सम्मेलन का तालमेल आयोजन किया.

दानापुर. झारखंड व बिहार सब एरिया मुख्यालय के सभागार में भारतीय सेना ने सशस्त्र बलों के कर्मियों के साथ व्यवहार के संवेदनशील मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में तालमेल बढ़ाने के लिए बिहार पुलिस के साथ सम्मेलन का तालमेल आयोजन किया. अंतर-एजेंसी तालमेल को गहरा करने के उद्देश्य से एक ऐतिहासिक पहल की. यह आयोजन दोनों बलों के बीच बेहतर आपसी समझ बनाने, संयुक्त प्रशिक्षण पहल को बढ़ाने और परिचालन सामंजस्य को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. सेना के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व झारखंड और बिहार सब एरिया मुख्यालय के जीओसी मेजर जनरल विकास भारद्वाज ने किया. जबकि बिहार पुलिस के डीजीपी विनय कुमार ने पुलिस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया. पुलिस प्रतिनिधिमंडल में एडीजी मुख्यालय, एडीजी (कानून एवं व्यवस्था), एडीजी यातायात, आइजी सेंट्रल रेंज, डीआइजी एटीएस, एसपी क्राइम, एसपीजी विशेष शाखा और एसडीपीओ दानापुर शामिल थे. इस अवसर पर जीओसी मेजर जनरल ने सशस्त्र बलों और नागरिक पुलिस बलों के बीच परिचालन संबंधों और साझा सीख के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने इस तथ्य पर जोर दिया कि राष्ट्रीय सुरक्षा की उभरती प्रकृति के लिए एक सहयोगी और अनुकूल दृष्टिकोण की आवश्यकता है और नियमित बातचीत, संयुक्त प्रशिक्षण मॉड्यूल और ज्ञान साझा करने के माध्यम से संस्थागत तालमेल को मजबूत करने से दोनों संगठनों को राष्ट्र की अधिक प्रभावी ढंग से सेवा करने में मदद मिलेगी. डीजीपी विनय कुमार ने तालमेल सम्मेलन आयोजित करने के लिए भारतीय सेना की पहल की सराहना की. सशस्त्र बलों के कर्मियों से निपटने की संवेदनशीलता से संबंधित प्रमुख पहलू पर उन्होंने जोर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel