बिहार खेल विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कॉन्क्लेव का हो रहा आयोजन संवाददाता,पटना बिहार खेल विश्वविद्यालय में शारीरिक शिक्षा एवं खेल विज्ञान विषय पर 20-21 मार्च को दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्क्लेव का आयोजन होने जा रहा है. इसका उद्घाटन 20 मार्च को होगा. कॉन्क्लेव में देशभर के विभिन्न हिस्सों से शारीरिक शिक्षा एवं खेल विज्ञान के शिक्षाविद, नीति निर्धारक और खेल विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे और कई पहलुओं पर मंथन करेंगे. शारीरिक शिक्षा और खेल विज्ञान के पाठ्यक्रम पर विशेष रूप से मंथन करने के लिए ग्वालियर स्थित एनएनआइपीइ के पूर्व कुलपति मेजर जनरल एस एन मुखर्जी विमर्श करेंगे. इस कार्यक्रम में 10 तकनीकी सत्र होंगे, जिनमें इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी के डॉ ललित शर्मा, बीएचयू के डॉ विक्रम सिंह समेत अन्य हिस्सा लेंगे. 21 मार्च के सत्र में एसपीएएबी, पटना के रोशन कुमार खेल विज्ञान में समकालीन मांगों को पूरा करने पर चर्चा करेंगे. शाम सवा चार बजे राजगीर स्थित बिहार खेल विश्वविद्यालय के कुलपति शिशिर सिन्हा संबोधित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

