13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एकेयू में नैनोविज्ञान पर दो दिवसीय ग्लोबल कॉन्क्लेव कल से

कॉन्क्लेव में अब तक 25 से अधिक उद्योग, स्टार्टअप और शिक्षाविदों ने भागीदारी की पुष्टि की है.

-20-21 सितंबर को होगा आयोजन, देश-विदेश के वैज्ञानिक और उद्योग विशेषज्ञ लेंगे भाग संवाददाता, पटना: आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी (एकेयू) के स्कूल ऑफ नैनोसाइंस एंड नैनोटेक्नोलॉजी की ओर से 20 और 21 सितंबर को अकादमिक-इंडस्ट्री एवं ग्लोबल नॉलेज कॉन्क्लेव ऑन नैनोसाइंस एंड नैनोटेक्नोलॉजी का आयोजन किया जायेगा. कुलपति प्रो शरद कुमार यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय के नैनोसाइंस स्कूल ने बिहार को वैज्ञानिक शोध के क्षेत्र में एक नयी पहचान दी है. अब तक इस केंद्र से 150 से अधिक शोध पत्र व पेटेंट प्रकाशित हो चुके हैं. यहां सात विश्वस्तरीय प्रयोगशालाएं कार्यरत हैं और दो स्टार्टअप की शुरुआत भी हो चुकी है. कॉन्क्लेव में देश-विदेश के वैज्ञानिक, शोधकर्ता, इंडस्ट्री विशेषज्ञ और विद्यार्थी भाग लेंगे. इसमें अपशिष्ट पदार्थों से बनाये जा रहे नैनोमेटेरियल्स, नैनोमेडिसिन, इलेक्ट्रॉनिक्स, हरित ऊर्जा और फंक्शनल फूड जैसे विषयों पर चर्चा होगी. अंडे के छिलके, धान की भूसी और पुआल से नैनोमेटेरियल्स बनाकर कृषि, पर्यावरण और स्वास्थ्य क्षेत्रों में उपयोग. नैनोमेडिसिन के जरिये आयुर्वेदिक औषधियों को वैज्ञानिक रूप देना. लो-कॉस्ट साइंस एक्सपेरिमेंट्स के जरिये छात्रों का कौशल विकास जैसे प्रमुख विषयों पर विचार रखा जायेगा. कॉन्क्लेव में अब तक 25 से अधिक उद्योग, स्टार्टअप और शिक्षाविदों ने भागीदारी की पुष्टि की है. कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों, वैज्ञानिकों और उद्योग जगत के बीच एक मजबूत संवाद स्थापित करने का प्रयास होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel