संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंगा नदी पर कच्ची दरगाह-कल्याणपुर सिक्सलेन निर्माणाधीन पुल और पहुंच पथ का निर्माण तय समय में पूरा करने का अधिकारियों को निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि निर्माण कार्य बेहतर ढंग से हो, इसका विशेष रूप से ख्याल रखें. इस सिक्सलेन ग्रीनफील्ड पुल और पहुंच पथ के बन जाने से उत्तर बिहार के लोगों को काफी लाभ मिलेगा, इससे आवागमन सुगम होगा. मुख्यमंत्री ने यह बातें गुरुवार को निर्माणाधीन सिक्सलेन ग्रीनफील्ड कच्ची दरगाह-कल्याणपुर पुल और पहुंच पथ का स्थल निरीक्षण करने के बाद कहीं. निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने पटना-बख्तियारपुर फोरलेन बाइपास (एनएच-30) से राघोपुर तक निर्माणाधीन कार्य का जायजा लिया. गौरतलब है कि पथ निर्माण विभाग अंतर्गत बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा 4988.40 करोड़ रुपये की लागत से गंगा नदी पर सिक्सलेन ग्रीनफील्ड पुल और पहुंच पथ बनवाया जा रहा है. इसकी लंबाई 19.76 किमी है, जिसमें पुल की लंबाई 9.76 किमी और पहुंच पथ की लंबाई 10 किमी है. तीन चरणों में साल के अंत तक बन कर तैयार हो जायेगी यह सड़क कच्ची दरगाह-कल्याणपुर सड़क पटना जिला के कच्ची दरगाह के पास पटना-बख्तियारपुर फोरलेन बाइपास (एनएच-30) से शुरू होकर वैशाली जिला के कल्याणपुर (चकसिकंदर) यानी एनएच-103/322 तक जाता है. इसका कार्यारम्भ 16 जनवरी, 2017 को किया गया. इसके पहले चरण में पटना से राघोपुर दियारा तक पथ का निर्माण अप्रैल 2025 तक, द्वितीय चरण में हाजीपुर-महनार पथ (एनएच-122बी) से एनएच (103/322) का निर्माण जून 2025 तक किये जाने का लक्ष्य है. साथ ही तृतीय चरण में राघोपुर दियारा से हाजीपुर-महनार पथ तक दिसंबर 2025 में पूरा किये जाने का लक्ष्य है. इस पुल व सड़क के बन जाने से दक्षिण बिहार और उत्तर बिहार के बीच आवागमन के लिए एक अतिरिक्त सड़क संपर्कता की सुविधा प्राप्त होगी. विशेषकर राघोपुर दियारा के निवासियों को वर्षों भर सड़क की सुविधा भी उपलब्ध हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है