12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री ने 2.41 लाख किसानों के खाते में भेजा इनपुट अनुदान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अगस्त 2025 में अधिक बारिश और बाढ़ से हुई फसल क्षति के लिए कृषि इनपुट अनुदान योजना में दो लाख 41 हजार से अधिक प्रभावित किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि भेजा.

संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अगस्त 2025 में अधिक बारिश और बाढ़ से हुई फसल क्षति के लिए कृषि इनपुट अनुदान योजना में दो लाख 41 हजार से अधिक प्रभावित किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि भेजा. इसके तहत 113 करोड़ रुपये से अधिक की राशि भेजी गयी. साथ ही मुख्यमंत्री ने 4233 करोड़ रुपये की लागत से जन सुविधा और विकास से संबंधित योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण किया. इन कार्यक्रमों का आयोजन एक अणे मार्ग स्थित संकल्प से किया गया. मौकेपर मुख्यमंत्री ने कहा कि शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण की योजनाओं में पंचायती राज विभाग, भवन निर्माण विभाग एवं कृषि विभाग की महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं. इसके लिए उन्होंने संबद्ध विभागों को बधाई दी. साथ ही कहा कि इन योजनाओं से राज्य में विकास कार्यों को नयी गति और दिशा मिलेगी. इसका प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा, जिससे उनका जीवन स्तर और बेहतर होगा. 829 पंचायत सरकार भवनों का लोकार्पण : इस कार्यक्रम में भवन निर्माण विभाग द्वारा 885 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 322, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन द्वारा 825 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 367 और ग्राम पंचायतों द्वारा 160 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 140 पंचायत सरकार भवनों का लोकार्पण किया गया. पंचायत सरकार भवन ग्राम पंचायत सचिवालय के रूप में कार्य कर रहा है. इसमें विभिन्न विभागों के पंचायत स्तरीय कर्मियों के कार्यालय संचालन की व्यवस्था की गयी है. एक हजार विवाह मंडप का शिलान्यास कार्यक्रम में पंचायती राज विभाग के अंतर्गत ग्राम पंचायतों द्वारा 1823 करोड़ रुपये से निर्माण कराये जाने वाले 663 पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया गया. साथ ही मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना में ग्राम पंचायतों द्वारा 500 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कराने के लिए 1000 विवाह मंडप का शिलान्यास किया गया. मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना योजना में बिहार के सभी ग्राम पंचायतों में आधुनिक विवाह भवन (विवाह मंडप) का निर्माण किया जा रहा है. इससे गरीब परिवारों को अपनी बेटियों की शादी के लिये एक सुविधाजनक स्थान मिलेगा और उन्हें शादी के खर्चों में राहत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel