पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है. साथ ही विनम्र श्रद्धांजलि दी है. मुख्यमंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर बुधवार को पोस्ट किया है कि संपूर्ण क्रांति के अग्रदूत, प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी एवं प्रखर समाजवादी लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि.वहीं,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व रामविलास पासवान को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी है. मुख्यमंत्री ने बुधवार को अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि समाज के वंचित वर्गों के उत्थान तथा सामाजिक न्याय के प्रति समर्पित रहे लोकप्रिय नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व रामविलास पासवान को उनकी पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

