14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम पहुंचे जदयू ऑफिस , कार्यकर्ताओं को किया प्रेरित

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को जदयू प्रदेश कार्यालय पहुंचकर वहां मौजूद पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

संवाददाता, पटना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को जदयू प्रदेश कार्यालय पहुंचकर वहां मौजूद पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने संगठन को और अधिक सशक्त एवं मजबूत बनाने के लिए प्रेरित किया. मुख्यमंत्री जिस समय पार्टी कार्यालय पहुंचे उस समय वहां ‘मिशन 225’ की सफलता के बारे में पार्टी के अल्पसंख्यक नेताओं की संगठनात्मक बैठक हो रही थी. इस बैठक में पिछले 20 साल में नीतीश सरकार में अल्पसंख्यक समाज के लिये किये गये व्यापक कल्याण और उत्थान की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाने की रणनीति पर चर्चा हुई.

बैठक में मंत्री विजय कुमार चौधरी और जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने नेताओं को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार की दूरदर्शी नीतियों और कल्याणकारी योजनाओं के परिणामस्वरूप बीते दो दशकों में अल्पसंख्यक समुदाय के जीवन स्तर में उल्लेखनीय सुधार हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक समाज के हितों की रक्षा, उनकी सुरक्षा और सशक्तीकरण सुनिश्चित करने की दिशा में ऐतिहासिक काम किया है. उन्होंने यह भी कहा कि वास्तविक हितैषी वही हैं जिन्होंने विकास की गंगा बहायी है, जबकि विपक्षी पार्टियां सिर्फ वोट बैंक की राजनीति कर अल्पसंख्यक समाज को गुमराह करती रही हैं. मौके पर ललन सर्राफ, संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, राजीव रंजन प्रसाद, खालिद अनवर, इर्शादुल्लाह, अफजल अब्बास, सलीम परवेज, अशफाक अहमद, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी, कयूम अंसारी, प्रो नवीन आर्य चंद्रवंशी, अनिल कुमार उपस्थित रहे. अध्यक्षता इरशाद अली आजाद ने की. धन्यवाद ज्ञापन मेजर हैदर इकबाल ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel