ePaper

Bihar Sugar Mill: बिहार की सभी बंद चीनी मिलें फिर से होंगी चालू, सीएम नीतीश का बड़ा एलान

25 Nov, 2025 5:56 pm
विज्ञापन
bihar sugar mill| All closed sugar mills in Bihar will be reopened, CM Nitish makes a big announcement

बंद पड़ी चीनी मिल और नीतीश कुमार की तस्वीर

Bihar Sugar Mill: बिहार में बंद पड़ी चीनी मिलों को दोबारा चालू करने की दिशा में बड़ी पहल हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि राज्य की सभी पुरानी मिलों को पुनर्जीवित किया जाएगा और नई चीनी मिलों की स्थापना के लिए व्यापक नीति बनाई जा रही है.

विज्ञापन

Bihar Sugar Mill: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के औद्योगिक पुनरुद्धार को लेकर बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि बिहार की सभी बंद पड़ी चीनी मिलों को दोबारा चालू किया जाएगा और नई मिलों की स्थापना के लिए नई पॉलिसी तैयार की जा रही है. लंबे समय से बंद पड़ी चीनी मिलों को पुनर्जीवित करने की दिशा में यह कदम प्रदेश के कृषि और औद्योगिक क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक साबित हो सकता है.

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनाई गई है हाई लेवल कमिटी

सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि राज्य में बंद पड़ी मिलों को चालू करने, निवेश बढ़ाने और गन्ना किसानों को स्थिर बाजार उपलब्ध कराने के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई है. इसके लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय कमिटी बनाई गई है. जो औद्योगिक परियोजनाओं की निगरानी, तेज क्रियान्वयन (Execution) और INVESTMENT को आकर्षित करने की रणनीति पर काम करेगी.

लाखों किसानों और स्थानीय युवाओं को मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री ने बताया कि बिहार में पिछले कुछ वर्षों में उद्योगों के विस्तार ने गति पकड़ी है और नई सरकार इसे नेक्स्ट लेवल तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है. उनका कहना है कि औद्योगिक कॉरिडोर, गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति, बेहतर जल प्रबंधन और प्रशिक्षित मानव संसाधन जैसे बुनियादी ढांचे अब राज्य में उपलब्ध हैं. ऐसे में चीनी उद्योग जैसे बड़े सेक्टर को पुनर्जीवित करना सरकार की प्राथमिकता है, जिससे लाखों किसानों और स्थानीय युवाओं को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा.

राज्य के युवाओं के लिए भी सरकार का बड़ा एलान

नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि अगले पांच वर्षों में युवाओं को नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार तेज गति से काम कर रही है. चीनी मिलों को चालू करने से न केवल गन्ना किसानों की आय में वृद्धि होगी बल्कि स्थानीय स्तर पर बड़ी संख्या में रोजगार भी मिलेंगे.

Also Read: Bihar Land Survey: एक चौथाई रेवेन्यू विलेज में ही हो पाया जमीन सर्वे, सरकार ने एक बार फिर बढ़ा दी तारीख

विज्ञापन
Abhinandan Pandey

लेखक के बारे में

By Abhinandan Pandey

भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें