21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

15 दिनों में जमीन पर उतार दी गयी 15 वर्षों से चल रहीं योजनाएं, समाधान यात्रा के दौरान आज सीएम पहुंचेंगे कैमूर

कैमूर जिले के जिन दो गांव पढ़ौती व कोचाढ़ी में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है, वहां पर महज 15 दिनों में ही 15 साल से चल रही सभी योजनाओं को जमीन पर उतार दिया गया है. उक्त दोनों गांव में सरकार की शायद ही कोई ऐसी योजना है, जो कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जमीन पर नहीं उतार दिया गया है.

समाधान यात्रा के दौरान आज यानी रविवार को कैमूर आ रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वागत के लिए भगवानपुर प्रखंड का पढ़ौती व कोचाढ़ी गांव के साथ-साथ भभुआ शहर तक सज धज कर पूरी तरह से तैयार है. जिन दो गांव पढ़ौती व कोचाढ़ी में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है, वहां पर महज 15 दिनों में ही 15 साल से चल रही सभी योजनाओं को जमीन पर उतार दिया गया है. उक्त दोनों गांव में सरकार की शायद ही कोई ऐसी योजना है, जो कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जमीन पर नहीं उतार दिया गया है.

दुल्हन की तरह सरकारी भवन तैयार 

पढ़ौती से भभुआ तक सड़क, नहर, पेड़, गली, नाली, पंचायत भवन, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, तालाब, स्टेडियम सभी का जीर्णोद्धार कर दिया गया है. पढ़ौती से मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से कोचाढ़ी होते हुए भभुआ आयेंगे. उस रास्ते में जितने भी सरकारी भवन है, उन सभी का रंग रोगन कर दुल्हन की तरह तैयार किया गया है. इसके अलावा पेड़ों की भी छटाई और रंगाई की गयी है. सभी चापाकल को ठीक कर दिया गया है. तालाब व नहरों की सफाई करा दी गयी है.

नहरों में छोड़ा गया पानी 

समाधान यात्रा के दौरान एक जगह पर मुख्यमंत्री से स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत की गयी थी कि नहरों में कभी भी पानी नहीं आता है. उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलता है. इससे सबक लेते हुए कैमूर जिला प्रशासन पढ़ौती से भभुआ के बीच पड़ने वाले नहर की सफाई के साथ-साथ उसमें पर्याप्त पानी भी छोड़ दिया है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी ताकत से दिन-रात युद्ध स्तर पर काम कर रहा है. तैयारी में ऐसी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहा है कि जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री तक किसी द्वारा की जाये. घर-घर जाकर लोगों की समस्या सुन कर उन्हें ऑन द स्पॉट दूर किया जा रहा है. सभी सरकारी विभाग अपने यहां चल रही योजनाओं को मुख्यमंत्री वाले कार्यक्रम के स्थल पर जमीन पर उतारने में लगे हुए हैं.

सीएम के आगमन पर पथ निर्माण विभाग को दिखा सड़कों में गड्ढा

भभुआ शहर की मुख्य सड़क पर कई महीनों से कई जगहों पर गड्ढे थे. उस गड्ढे से होकर प्रतिदिन जिला प्रशासन सहित पथ निर्माण विभाग के अधिकारी गुजरते थे. लेकिन उन्हें उन पर कभी भी नजर नहीं पड़ती थी. लेकिन मुख्यमंत्री का कार्यक्रम लगते ही पथ निर्माण विभाग भभुआ से पढ़ौती गांव तक सड़कों के छोटे-छोटे गड्ढों को भी ढूंढ़ कर भरने का काम कर रहा है. समाहरणालय, परिसदन, स्टेडियम, कचहरी रोड सहित कोचाढ़ी होते हुए पढ़ौती जाने वाले रोड में जितने भी गड्ढे थे, उन्हें भर कर सड़क की मरम्मत कर दी गयी है. इन्हीं सड़कों पर कई जगह पिछले छह महीने से गड्ढे पड़े हुए थे. लेकिन कोई सुनने वाला नहीं था. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम लगते ही बगैर कुछ कहे सभी गड्ढों को भर कर सबको चकाचक कर दिया गया है.

काश? मुख्यमंत्री एक बार हमारे गांव में भी आ जाते

जिस तरह से मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पढ़ौती व कोचाढ़ी गांव को चमका दिया गया है. साथ ही सरकार की सारी योजनाओं को वहां जमीन पर उतार दिया गया है, उसे देख कर आसपास के गांव के लोग यह कहने पर विवश है कि एक बार मुख्यमंत्री उनके गांव में भी आ जाते, तो उनके गांव की भी सूरत बदल जाती. साथ ही उनकी भी सारी समस्याएं दूर हो जाती. महज 15 दिनों पहले ही यह सूचना आयी कि मुख्यमंत्री समाधान यात्रा के दौरान कैमूर आयेंगे और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए भगवानपुर प्रखंड की पढ़ौती पंचायत का चयन किया गया. खासबात यह कि महज 15 दिनों में ही 15 साल से चल रही सारी सरकारी योजनाओं को उक्त दोनों गांव में जमीन पर जिला प्रशासन ने उतार दिया है. जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा जिस तरह से मुख्यमंत्री का कार्यक्रम लगने के बाद रात दिन युद्ध स्तर पर काम किया गया. उस तरह से अगर काम किया जाये, तो निश्चित रूप से जिले के सभी गांव की तस्वीर पूरी तरह से बदल जायेगी.

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम

  • 10.00 बजे : पटना हवाई अड्डा से उत्क्रमित मध्य विद्यालय पढ़ौती स्थित हेलिपैड के लिए प्रस्थान

  • 10.50 बजे : पटना से हेलिकॉप्टर द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय पढ़ौती के निकट मैदान में निर्मित हेलिपैड पर आगमन

  • 11.00 बजे : भगवानपुर के पढ़ौती गांव के वार्ड नंबर नौ में मत्स्य विभाग के पोखरा का अवलोकन

  • 11.05 बजे : भगवानपुर के पढ़ौती गांव के वार्ड नंबर नौ में कृषि विभाग द्वारा कार्यान्वित योजनाओं का अवलोकन

  • 11.10 बजे : पढ़ौती के वार्ड नौ में सामुदायिक भवन सह वर्क शेड का अवलोकन व विभिन्न लाभकारी योजनाओं के लाभुकों व स्थानीय ग्रामीणों से संवाद तथा नियुक्ति पत्र वितरण

  • 11.30 बजे : पढ़ौती के वार्ड नौ से वार्ड सात अंतर्गत विकसित पुस्तकालय के उद्घाटन के लिए प्रस्थान

  • 11.33 बजे : पढ़ौती के वार्ड सात अंतर्गत विकसित पुस्तकालय पर आगमन व उद्घाटन

  • 11.45 बजे : पढ़ौती के वार्ड सात से कोचाढ़ी के लिए प्रस्थान

  • 11.57 बजे : कोचाढ़ी में आगमन एव विभिन्न लाभकारी योजनाओं से संबंधित सामग्री, कीट, सर्टिफिकेट का वितरण व लाभुकों से संवाद

  • 12.15 बजे : कोचाढ़ी अंतर्गत स्थानीय बुनकरों द्वारा किये जा रहे कार्यों व अन्य विकासात्मक कार्यों का अवलोकन तथा स्थानीय ग्रामीणों से संवाद

  • 12.40 बजे : कोचाढ़ी से लिच्छवी भवन भभुआ के लिए प्रस्थान

  • 12.55 बजे : लिच्छवी भवन भभुआ में आगमन व जीविका दीदियों से संवाद

  • 02.05 बजे : लिच्छवी भवन भभुआ से परिसदन भभुआ के लिए प्रस्थान

  • 02.10 बजे : परिसदन भभुआ आगमन व अल्प विश्राम

  • 02.45 बजे : परिसदन भभुआ से समाहरणालय कैमूर के लिए प्रस्थान

  • 02.48 बजे : समाहरणालय कैमूर आगमन तथा दिव्यांगों को बैटरी ऑपरेटेड मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल वितरण

  • 02.58 बजे : मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल वितरण उपरांत समाहरणालय स्थित सभागार स्थित सभागार आगमन

  • 03.00 बजे : जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक

  • 03.55 बजे : समाहरणालय कैमूर से कृषि भवन परिसर में निर्मित हेलिपैड के लिए प्रस्थान

  • 03.58 बजे : हेलिपैड आगमन व पटना के लिए प्रस्थान

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel