32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार उपचुनाव: तारापुर और कुशेश्वरस्थान में आज सीएम नीतीश की चुनावी सभाएं, एनडीए के दिग्गज रहेंगे साथ

बिहार उपचुनाव को लेकर आज सोमवार को सूबे के मुखिया नीतीश कुमार कुशेश्वरस्थान और तारापुर में चुनावी सभा करेंगे. इस दौरान एनडीए के कई दिग्गज नेता उनके साथ रहेंगे.

बिहार विधानसभा उपचुनाव का प्रचार अब रंग पकड़ चुका है. दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सीएम नीतीश कुमार सोमवार व मंगलवार को तारापुर व कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव सभाओं को संबोधित करेंगे. दोनों क्षेत्रों में सभी राजनीतिक दलों की सक्रियता तेज हो गयी है.

मुख्यमंत्री राष्ट्रीय लोजपा के अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के साथ पूर्वाह्न 11:45 बजे कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के खेत मैदान, धबौलिया में सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद सभी नेता अपराह्न 1:45 बजे तारापुर विधानसभा क्षेत्र के ईदगाह मैदान, गाजीपुर में सभा को संबोधित करेंगे.

मंगलवार को मुख्यमंत्री के साथ पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी और पशु एवं मत्स्य विभाग मंत्री मुकेश सहनी रहेंगे. पहली सभा पूर्वाह्न 11 बजे तारापुर विधानसभा क्षेत्र के संग्रामपुर प्रखंड स्थित रानी प्रभावती हाइस्कूल के मैदान में होगी. दूसरी सभा दोपहर 12:30 बजे टेटिया बंबर प्रखंड स्थित जगन्नाथ प्लस-टू हाइस्कूल के मैदान में और वहीं तीसरी सभा कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में ढाई बजे से खेत मैदान, ग्यासपुर (मसानकोन) में होगी.

Also Read: पटना गोलीकांड: इंस्पेक्टर समेत 11 पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस, बेटे के साथ मुखिया भी नामजद

बता दें कि उपचुनाव को लेकर विपक्षी दलों ने भी कमर कस ली है. वहीं महागठबंधन में उठा-पटक जारी है. कांग्रेस और राजद एक दूजे पर हमलावर है. इस प्रकरण पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राजद- कांग्रेस के ताजा विवाद में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है.

शनिवार को संवाददाताओं द्वारा बिहार में राजद और कांग्रेस के अलग- अलग चुनाव लड़ने को लेकर पूछे गये सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें हमलोगों की कोई दिलचस्पी नहीं है. इसका जवाब वही लोग (राजद- कांग्रेस) दे सकते हैं.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें