21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में CM नीतीश ने इंडियन हॉकी टीम को किया सम्मानित, खिलाड़ियों को मिले 10-10 लाख रुपये

CM Nitish Gift: पटना में आयोजित सम्मान समारोह में CM नीतीश कुमार ने एशिया कप 2025 जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम को नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. खिलाड़ियों को 10-10 लाख और सपोर्ट स्टाफ को 5-5 लाख रुपये दिए गए. समारोह में उत्साह और गर्व का माहौल रहा.

CM Nitish Gift: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना स्थित संवाद भवन में हॉकी एशिया कप 2025 की विजेता भारतीय पुरुष हॉकी टीम को सम्मानित किया. इस मौके पर खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सराहा गया. समारोह में खिलाड़ियों के चेहरे पर खास उत्साह झलक रहा था.

खिलाड़ियों और स्टाफ को आर्थिक प्रोत्साहन

टीम के 20 खिलाड़ियों को 10-10 लाख रुपये और 10 सपोर्ट स्टाफ को 5-5 लाख रुपये की सम्मान राशि दी गई. कुल 2 करोड़ 50 लाख रुपये का चेक टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह को सौंपा गया. मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों को उनके सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उनके साथ सामूहिक फोटो भी खिंचवाई.

राजगीर में हुआ था Asia Cup का आयोजन

हॉकी एशिया कप 2025 का आयोजन 29 अगस्त से 7 सितंबर तक राजगीर स्थित राज्य खेल अकादमी और बिहार खेल विश्वविद्यालय के हॉकी स्टेडियम में हुआ था. इसमें भारत समेत चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, कजाकिस्तान, चीनी ताइपे और बांग्लादेश की टीमें उतरीं. फाइनल में भारत ने दक्षिण कोरिया को हराकर खिताब अपने नाम किया था.

पहले भी मिली है महिला टीम को सराहना

इससे पहले महिला हॉकी टीम को भी एशिया कप जीतने पर सम्मानित किया गया था. मुख्यमंत्री ने खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए लगातार पहल की है. इससे बिहार में खेलों को लेकर नई ऊर्जा और उत्साह देखने को मिल रहा है.

कप्तान हरमनप्रीत ने जताया आभार

कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह सम्मान खिलाड़ियों के लिए बड़ी प्रेरणा है. उन्होंने कहा कि बिहार में खेलों के लिए लोगों का जुनून देखने को मिला और यहां के लोगों का खेलों के प्रति प्रेम सराहनीय है. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, कई मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी, हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह सहित पूरी भारतीय टीम और सहयोगी स्टाफ मौजूद रहे.

Also Read: पटना में 10 लाख से ज्यादा का अवैध कफ सिरप जब्त, हिमाचल से बिहार पहुंचा था बड़ा खेप

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel