संवाददाता, पटना जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार शाम पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव के हर पहलू को लेकर चर्चा की. इस दौरान एनडीए में सीट बंटवारा सहित उम्मीदवारों के चयन का मुद्दा शामिल रहा. मुख्यमंत्री की तरफ से आगामी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर बेहतर बूथ प्रबंधन कर जनसंपर्क करने का निर्देश दिया गया. इस बैठक में प्रमुखता से केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, मंत्री विजय कुमार चौधरी और मंत्री अशोक कुमार चौधरी शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

