संवाददाता, पटना अपनी 11 सूत्री मांगों मांगों को लेकर नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ ने गुरुवार को वीरचंद पटेल पथ पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन की अध्यक्षता नंद किशोर दास ने की. महासचिव नंद किशोर दास ने बताया कि नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ ने 4000 कर्मचारी गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. हमने मांगों को लेकर मेयर, डिप्टी मेयर, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर विकास मंत्री को मांग पत्र सौंपा था. लेकिन, अब तक कर्मचारियों की समस्या पर बात करने के लिए अब तक नहीं बुलाया. चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों ने करीब डेढ़ बजे प्रदर्शन की शुरुआत की. इसके बाद बिहार विधानसभा का घेराव करने के लिए जाने लगे. इसी दौरान पुलिस ने विस के पास ही रोक दिया, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों के बीच कहा-सुनी हुई. महिला सफाईकर्मी सड़क पर ही लेट गयीं, जिन्हें पुलिस रास्ते से हटाने की कोशिश करने लगी. प्रमुख मांगें 01.दैनिक कर्मियों की सेवा स्थायी की जाये 02. निजीकरण समाप्त किया जाये 03. स्थायी बहाली की जाये 04. प्रभारी व्यवस्था समाप्त की जाये 05. पद के अनुरूप वेतनमान 06. सेवानिवृत्त और मृत कर्मियों की बकाया राशि का शीघ्र भुगतान किया जाये 07. समान काम के समान वेतन भुगतान 08. निजी एजेंसी की मनमानी बंद की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

