20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशीले इंजेक्शन के तस्करों ने पुलिस पर किया हमला

पाटलिपुत्र थाना पुलिस ने शनिवार को मैनपुरा इलाके में नशीली दवाओं की खरीद-बिक्री करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है.

पटना:

पाटलिपुत्र थाना पुलिस ने शनिवार को मैनपुरा इलाके में नशीली दवाओं की खरीद-बिक्री करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. सेंट्रल एसपी दीक्षा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मैनपुरा गेट नंबर-54 के सामने राधा भवन गली के पास कुछ युवक नशीली सूइयों की बिक्री कर रहे हैं. पाटलिपुत्र थाना की टीम ने त्वरित कार्रवाई की. पुलिस को देखकर युवक भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया गया. इस दौरान तीनों ने पुलिस पर हमला भी किया. थोड़ी देर झड़प के दौरान पुलिसकर्मी को हल्की चोट आयी. वहीं तीनों तस्कर भी चोटिल हो गये.

कचरे में छिपाकर रखा हुआ था इंजेक्शन : गिरफ्तार आरोपितों की पहचान बाढ़ निवासी रोहित कुमार, मैनपुरा निवासी सुजल कुमार और अमरजीत पासवान के रूप में हुई है. तीनों के पास से 10,700 रुपये नकद, आइफोन-13 आदि भी बरामद किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार तीनों आरोपित नशीले इंजेक्शन को कचरे के एक डिब्बे में छिपाकर रखे थे. पूछताछ के बाद छानबीन की गयी, तो 40 पीस इंजेक्शन, 62 पीस हाइड्रोलिक इंजेक्शन और 47 पीस एविल इंजेक्शन को जब्त किया गया है. साथ ही 175 रुपये के सिक्के भी बरामद किये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel