13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिविल कोर्ट को इस साल तीसरी बार बम से उड़ाने की मिली धमकी

पटना सिविल कोर्ट परिसर को फिर से उड़ाने की धमकी मिली है

न्यायालय संवाददाता, पटना पटना सिविल कोर्ट परिसर को फिर से उड़ाने की धमकी मिली है. गुरुवार की सुबह एक इमेल आया, जिसमें आरडीएक्स रखे जाने की बात कही गयी. इमेल मिलते ही पूरे न्यायालय परिसर में दहशत का माहौल फैल गया. आनन-फानन में अदालती कामकाज बंद कर दिया गया और सभी न्यायिक अधिकारी, वकील, कर्मचारी व आमजन को बाहर निकाल दिया गया. यह इस साल का तीसरा मामला है जब सिविल कोर्ट में बम प्लांट किये जाने की धमकी वाला इमेल मिला है. न्यायालय का कामकाज शुरू होने के कुछ देर बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कार्यालय में एक इमेल प्राप्त हुआ. इमेल में दावा किया गया कि पटना सिविल कोर्ट परिसर में बम प्लांट किया गया है. सूचना मिलते ही प्रभारी निबंधक ने तत्काल पटना पुलिस को जानकारी दी और जिला अधिवक्ता संघ के सचिव को भी इसकी सूचना दी. सुरक्षा कारणों से सभी को कोर्ट परिसर खाली करने का अनुरोध किया गया. बम से उड़ाने की धमकी को लेकर जिले के सभी कोर्ट की जांच की गयी. खाली गया कोर्ट परिसर, चप्पे-चप्पे की हुई जांच इसके बाद पुलिस प्रशासन ने पूरे सिविल कोर्ट परिसर को खाली कराया. शांतिपूर्वक तरीके से वकीलों, कर्मचारियों और आम लोगों को बाहर निकाला गया ताकि भगदड़ जैसी स्थिति न बने. देखते ही देखते पूरा परिसर खाली हो गया और अदालती कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया. थोड़ी ही देर में बम निरोधक दस्ते, श्वान दस्ता और वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये. बम निरोधक टीम ने चप्पे-चप्पे की सघन जांच शुरू कर दी. न्यायालय भवन, रिकॉर्ड रूम, पेशकार कक्ष, वकीलों के चेंबर और पार्किंग क्षेत्र सहित हर हिस्से की तलाशी ली गयी. हालांकि, तलाशी के दौरान किसी संदिग्ध वस्तु का पता नहीं चला. 25 अप्रैल और 29 अगस्त को भी मिली थी धमकी मालूम हो कि इससे पहले 25 अप्रैल 2025 और 29 अगस्त 2025 को भी इसी तरह का धमकी भरा इमेल पटना सिविल कोर्ट को प्राप्त हुआ था. लगातार तीसरी बार मिले इस प्रकार के इमेल से सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गयी है. फिलहाल, साइबर थाना की पुलिस ईमेल भेजने वाले की पहचान में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel