संवाददाता,पटना बिहार विधानसभा चुनाव में जागरूकता के लिए शुभंकर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में शुभंकर का ताज ‘छोटी चिरैया’ के नाम गया. यह शुभंकर नालंदा जिला के राहुल कुमार द्वारा बनया गया था, जबकि दूसरा पुरस्कार मधुबनी जिला के कृपानाथ झा की कृति ‘मतराज’ को मिली. इस प्रतियोगिता में कुल 667 प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं. पहला पुरस्कार विजेता को 25 हजार, जबकि द्वितीय विजेता को 15 हजार की राशि दी जायेगी. सीइओ कार्यालय द्वारा बताया गया है कि प्राप्त प्रविष्टियों का गुणात्मक और कलात्मक विश्लेषण करने के बाद चयन समिति की बैठक 29 सितंबर, 2025 को आयोजित की गयी. समिति ने सर्वसम्मति से दो उत्कृष्ट कृतियों को पुरस्कार के लिए चुना जो निर्वाचन प्रक्रिया की समावेशी, पारदर्शी और सहभागी भावना को प्रभावी ढंग से प्रदर्शित करती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

