संवाददाता, पटना
पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के मद्देनजर आइसा की ओर से सोमवार को छज्जूबाग स्थित कार्यालय में बैठक आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए राज्य सचिव सबीर कुमार और राज्य अध्यक्ष प्रीति ने कहा कि पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में आइसा मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगा. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा देने, फीस वृद्धि पर रोक लगाने, बीपीएससी पेपर लीक, एनटीपीसी व अग्निवीर योजना के खिलाफ चले आंदोलन में आइसा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. इसके साथ ही छात्र संगठनों से अपील की गयी कि पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में भी सरकारी पार्टियों के छात्र संगठनों के खिलाफ छात्रों के मुद्दों पर लड़ने वाला संघर्षकारी छात्र संघ बनाने के लिए एकजुट होकर वोट करें. आइसा नेता विश्वजीत कुमार ने कहा कि पटना यूनिवर्सिटी में इस बार बंद पड़े हॉस्टल खुलवाने, फीस वृद्धि पर रोक, स्टूडेंट के लिए फ्री बस सेवा, सशक्त जेंडर सेल, सक्रिय प्लेसमेंट सेल, रिक्त पड़े शिक्षक कर्मचारियों के पदों को भरने, लाइब्रेरी में नयी किताबों की खरीद, उन्नत लैब की व्यवस्था जैसे विद्यार्थियों के मुद्दों पर चुनाव लड़ा जायेगा. बैठक में पटना यूनिवर्सिटी सचिव दिव्यम व अध्यक्ष नीरज ने कहा कि विश्वविद्यालय के सभी विभागों व कॉलेजों का प्रभारी नियुक्त कर दिया गया है. छात्र- छात्राओं के मुद्दों पर अभियान चलाया जा रहा है. 19 मार्च को हमारे सभी उम्मीदवारों का नामांकन फॉर्म जमा किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है