संवाददाता,पटना राजद नेता तेजस्वी यादव ने भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के प्रेस बयानों को आड़े हाथों लिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त की तरफ से रविवार को बुलायी प्रेस काॅन्फ्रेंस में कही बातों को तेजस्वी यादव ने बचकाना करार देते हुए कहा है कि हमारे किसी भी सवाल का जवाब नहीं मिला. उन्होंने जो कुछ कहा उनकी बातें सुनकर हंसी आ रही थी. उनकी तरफ से दी गयी बचकानी सफाई से बेहतर तर्क तो नर्सरी (प्ले स्कूल ) के बच्चे दे सकते थे. साफ लग रहा था कि चुनाव आयुक्त ने जो कुछ बोला वह पीएमओ से लिखा हुआ था. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि मुख्य चुनाव आयुक्त भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

