22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhath Puja: छठ पर्व पर गंगा घाटों की सुरक्षा होगी हाई-टेक, पटना स्मार्ट सिटी के 187 कैमरे तैनात

chhath puja: गंगा घाट पर उमड़ने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच इस बार सुरक्षा व्यवस्था पर तकनीक की पैनी नजर रहेगी. छठ महापर्व के दौरान किसी भी चूक की गुंजाइश न रहे, इसके लिए पटना स्मार्ट सिटी ने घाटों पर अत्याधुनिक निगरानी तंत्र तैयार किया है.

Chhath Puja: पटना में छठ पूजा में गंगा किनारे श्रद्धालुओं की भीड़, आरती की गूंज और आस्था के उमड़ते सैलाब… के बीच हर गतिविधि पर टिकी होंगी सैकड़ों कैमरों की चौकन्नी निगाहें छठ पर्व को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए पटना स्मार्ट सिटी ने 187 हाई-टेक कैमरे लगाए हैं, जिनसे घाटों की पल-पल की स्थिति पर नजर रखी जाएगी.

इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर से घाटों की निगरानी, 187 कैमरे लगाए गए

पटना स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में बैठे कर्मी गंगा घाटों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखेंगे. घाटों पर कुल 187 कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें पीटीजेड (पैन-टिल्ट-ज़ूम) और फिक्स्ड कैमरे शामिल हैं. इन कैमरों के जरिए न सिर्फ भीड़ की मॉनीटरिंग होगी, बल्कि सुरक्षा घेरा पार करने की किसी भी कोशिश पर तुरंत अलर्ट जारी किया जाएगा

कलेक्ट्रेट घाट, महेन्द्र घाट, काली घाट, बांस घाट, पटना कॉलेज घाट, कंगन घाट, मीनार घर, नौजर कटरा, पटिपुल घाट और जेपी सेतु घाट जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों को निगरानी के लिए विशेष रूप से चिह्नित किया गया है.

एनआईटी घाट पर अस्थायी कंट्रोल रूम, मौके पर तैनात रहेंगे अधिकारी

भीड़ और आस्था के इस महासंगम में किसी प्रकार की चूक न हो, इसके लिए एनआईटी घाट पर एक अस्थायी कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है. यहां जिला प्रशासन और बिहार पुलिस के अधिकारी 24 घंटे मौजूद रहेंगे. कैमरों से प्राप्त किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना सीधे इस कंट्रोल रूम को दी जाएगी और वहां से तुरंत मौके पर कार्रवाई की जाएगी.

सिर्फ निगरानी ही नहीं, लोगों को स्वच्छता और सुरक्षा के प्रति जागरूक करने की भी व्यवस्था की गई है. पूरे शहर में 69 जगहों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाए गए हैं, जिनमें से 16 सिस्टम गंगा घाटों पर स्थापित हैं. इन स्पीकरों के माध्यम से लगातार जिंगल्स और घोषणाएं की जा रही हैं, जिनमें स्वच्छ घाट, अनुशासन और सतर्कता का संदेश दिया जाएगा.

घाटों की तैयारियों की समीक्षा, समस्याओं के समाधान के निर्देश

नगर आयुक्त की अध्यक्षता में बुधवार को भद्र घाट में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इसमें ट्रैफिक एसपी, ट्रैफिक डीएसपी, नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में पटना सिटी और अजीमाबाद अंचल के सभी घाटों की तैयारियों की समीक्षा की गई और समस्याओं को चिह्नित कर तत्काल समाधान के निर्देश दिए गए.

पटना सिटी अंचल में कुल 25 और अजीमाबाद अंचल में 28 घाट हैं, जहां श्रद्धालु सूर्य को अर्घ्य देंगे. नगर आयुक्त ने घाटों तक वैकल्पिक पहुंच मार्गों के निर्माण को तेज करने और पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश भी दिए. साथ ही, घाटों के आसपास पार्किंग स्थल चिह्नित करने का आदेश जारी किया गया ताकि भीड़ और यातायात का दबाव कम हो सके.

सुरक्षा में तकनीक और प्रशासन की संयुक्त ताकत

छठ महापर्व पर सुरक्षा को लेकर इस बार प्रशासन और स्मार्ट टेक्नोलॉजी का तालमेल देखने को मिलेगा. एक ओर जहां कैमरे और कंट्रोल सेंटर से घाटों की निगरानी होगी, वहीं दूसरी ओर एनआईटी घाट के अस्थायी कंट्रोल रूम में अधिकारियों की मौजूदगी से मौके पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित होगी. यह व्यवस्था न सिर्फ सुरक्षा को मजबूत करेगी बल्कि श्रद्धालुओं को भी निश्चिंत माहौल में पूजा-अर्चना करने में मदद करेगी.

Also Read: Patna Traffic Plan: धनतेरस पर पटना में ट्रैफिक प्लान लागू, दो दिन दोपहर 2 से रात 10 बजे तक कई रास्तों पर रहेगा डायवर्जन

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर. लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया में पीएच.डी. . वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel