11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna Traffic Plan: धनतेरस पर पटना में ट्रैफिक प्लान लागू, दो दिन दोपहर 2 से रात 10 बजे तक कई रास्तों पर रहेगा डायवर्जन

Patna Dhanteras Traffic Plan: धनतेरस और दीपावली की भीड़ में बाजारों की रौनक जितनी बढ़ेगी, सड़कों पर उतनी ही सख्ती देखने को मिलेगी. पटना ट्रैफिक पुलिस ने त्योहार के दौरान भीड़ और जाम से निपटने के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया है.

Patna Traffic Plan: 18 और 19 अक्तूबर को दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक राजधानी पटना में कई प्रमुख सड़कों पर यातायात डायवर्जन लागू रहेगा. इस दौरान कई बाजार क्षेत्रों में वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है, जबकि कुछ मार्गों को वन-वे घोषित किया गया है. ट्रैफिक प्लान में फायर बिग्रेड, एम्बुलेंस और शव वाहनों को छूट दी गई है. भारी भीड़ के मद्देनजर सख्त चेकिंग व्यवस्था और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है ताकि त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जा सके.

18 और 19 अक्तूबर को रहेगा डायवर्जन, कई बाजारों में वाहनों का प्रवेश बंद

धनतेरस और दीपावली के मौके पर राजधानी के भीड़भाड़ वाले इलाकों में वाहनों का संचालन कम कर दिया गया है. 18 और 19 अक्तूबर को दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक मछुआटोली, बारी पथ से बाकरगंज की ओर जाने वाले वाहनों पर रोक रहेगी. दिनकर गोलंबर की ओर डायवर्जन रहेगा, वहीं दिनकर गोलंबर से साहित्य सम्मेलन और नाला रोड की दिशा में मालवाहक वाहनों का परिचालन भी वर्जित कर दिया गया है.

बाकरगंज से मछुआटोली की दिशा में और कदमकुआं मोड़ से चूड़ी मार्केट तथा ठाकुरबाड़ी मोड़ की ओर जाने वाले वाहनों के प्रवेश पर भी पाबंदी लगाई गई है. यह व्यवस्था इन इलाकों में बढ़ने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए की गई है, ताकि पैदल खरीदारी करने वालों को कोई परेशानी न हो.

सिटी सेंटर मॉल और बुद्ध मार्ग पर लागू होगी वन-वे व्यवस्था

त्योहार के दौरान ट्रैफिक सुचारु रखने के लिए कुछ मार्गों को वन-वे घोषित किया गया है. छज्जूबाग मोड़ से सिटी सेंटर मॉल की ओर जाने वाले मार्ग पर केवल आपातकालीन वाहनों को ही आने-जाने की अनुमति होगी. बुद्ध मार्ग से कोतवाली की ओर आने वाले ऑटो और ई-रिक्शा को पूरब दिशा में छज्जूबाग की ओर डायवर्ट किया गया है.

सिटी सेंटर मॉल या ताज होटल की पार्किंग से निकलने वाले वाहनों को बायीं ओर मुड़कर नवीन पुलिस केंद्र की दिशा में जाना होगा, जहां से वे अशोक राजपथ या मरीन ड्राइव के रास्ते निकल सकेंगे. अशोक राजपथ से सिटी सेंटर मॉल की ओर आने वाले वाहनों को नवीन पुलिस केंद्र गेट नंबर-01 से बैंक रोड होकर जाने की अनुमति दी गई है.

जेपी गंगापथ पर बनेगी विशेष पार्किंग लेन

त्योहार के दौरान चारपहिया वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पटना ट्रैफिक पुलिस ने जेपी गंगापथ पर विशेष पार्किंग की व्यवस्था की है. दीघा गोलंबर से एलसीटी घाट तक एक पूरी लेन को पार्किंग के लिए आरक्षित किया गया है. इससे मुख्य बाजार क्षेत्रों में वाहनों की भीड़ को कम करने में मदद मिलेगी और लोगों को अपने वाहन सुरक्षित खड़ा करने के लिए जगह भी मिलेगी.

पटना पुलिस ने भीड़भाड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया है. शहर के 12 से अधिक प्रमुख बाजार इलाकों—बाकरगंज, चूड़ी मार्केट, कदमकुआं, बोरिंग रोड, कंकड़बाग, पटना सिटी, अशोक राजपथ, सब्जीबाग, डाकबंगला, स्टेशन रोड और चांदनी मार्केट—में विशेष चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं.

इन इलाकों में वाहनों की सघन जांच की जा रही है और संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. भीड़भाड़ वाले बाजारों में पैदल गश्ती के साथ-साथ मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग टीम को भी सक्रिय रखा गया है.

ज्वेलरी दुकानों और बैंकों के आसपास विशेष निगरानी

धनतेरस पर सबसे अधिक भीड़ ज्वेलरी दुकानों में होती है. इसे देखते हुए पुलिस ने खास तौर पर ज्वेलरी दुकानों और बैंकों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है. एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि बाजारों में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. थानाध्यक्षों को नियमित गश्त करने और भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त जवानों को तैनात रखने के निर्देश दिए गए हैं. महिला पुलिसकर्मियों को भी बाजारों में तैनात किया गया है ताकि खरीदारी करने आई महिलाओं को सुरक्षित माहौल मिल सके.

Also Read: Aaj Bihar Ka Mausam: ठंड की दस्तक के साथ गिर रहा है बिहार का तापमान, पटना से पश्चिम चंपारण तक बदला मिजाज

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर. लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया में पीएच.डी. . वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel