संवाददाता, पटना
दीघा थाना की पुलिस ने रुपये डबल करने के नाम पर ठगी करने वाले युवक और पैसा वसूलने के नाम पर बंधक बनाने वाले कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दीघा थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सचिन का आरोप है कि सात से आठ लोगों ने दीघा थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में बंधक बनाकर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गयी है. दरअसल सूचना मिली कि एक युवक को बंधक बनाकर उससे एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गयी है. सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी कर मौके से आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया.सचिन के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज
थानाध्यक्ष ने बताया कि सचिन के खिलाफ भी कई लोगों ने पैसा डबल करने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाया है. 50 लाख रुपये लिया था और डबल करने की बात कही थी. जब पैसा मांगा गया तो एक होटल में बुलाया और फिर फिरौती मांगने का आरोप लगाकर फंसा दिया. थानेदार ने बताया कि सचिन के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. मामला पैसों के विवाद का है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

