14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोपालपुर थाना के नजदीक चेन झपट बदमाश हुए फरार

patna news: फुलवारीशरीफ. सम्पतचक में गोपालपुर थाना से महज चंद कदम की दूरी पर भीड़-भाड़ वाले बाजार में एक महिला से चेन झपट कर बदमाश फरार हो गये.

फुलवारीशरीफ. सम्पतचक में गोपालपुर थाना से महज चंद कदम की दूरी पर भीड़-भाड़ वाले बाजार में एक महिला से चेन झपट कर बदमाश फरार हो गये.

वारदात इतनी नजदीक हुई कि पुलिस की कार्यशैली पर अब सवाल उठने लगे. जिस जगह यह घटना हुई, वह थाना से सिर्फ पांच सौ मीटर की दूरी पर है. बावजूद इसके, पुलिस घटनास्थल पर देर से पहुंची और अब तक झपटमारों की पहचान तक नहीं कर सकी है. सवाल यह उठता है कि जब थाने के पास भी लोग सुरक्षित नहीं हैं, तो बाकी इलाकों की हालत क्या होगी.

पीड़ित महिला के पति चंदन सिंह ने गोपालपुर थाना में दर्ज प्राथमिकी में बताया कि उनकी पत्नी दोपहर तीन बजे बाजार गयी थी. वह सामान खरीद रही थी, तभी बाइक पर सवार दो युवक आये और गले से चेन झपट कर भाग निकले. सबसे हैरानी की बात यह रही कि वारदात के वक्त बाजार में अच्छी-खासी भीड़ मौजूद थी, फिर भी अपराधी आराम से फरार हो गये.

स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में पुलिस की गश्ती भी खानापूर्ति बनकर रह गयी है. अब देखना है कि पुलिस इस मामले में क्या ठोस कदम उठाती है या यह घटना भी फाइलों में दब कर रह जायेगी. यहां बाजार में कई दुकानों में चोरी हो चुकी है जबकि थाना भी बाजार में ही स्थित है.

बाइक सवार झपटमारों ने महिला की उड़ायी चेन

पटना सिटी. बाइक सवार बदमाशों ने अगमकुआं थाना क्षेत्र में एक महिला के गले से सोने का चेन झपट फरार हो गया. पीड़ित ने अगमकुआं थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है.

इसी थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर मौर्य विहार कॉलोनी निवासी दीपक रंजन की पत्नी भारती कुमारी ने बताया कि शांति मार्केट से भूतनाथ जाने के लिए निकली थी. इसी बीच भागवत नगर के पास एक बाइक सवार दो झपटमार तेजी से पास पहुंचे और गले से चेन झपट कर न्यू बाइपास की ओर फरार हो गये. बाइक का नंबर स्पष्ट नहीं हो सका. सहायता के लिए शोर मचाया और भागने की दिशा में दौड़ी, एक बाइक की मदद से पीछा किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel