9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिंदी को विकसित होना है तो सबसे पहले बिजनेस, विज्ञान व तकनीक की भाषा बनना होगा : प्रेम कुमार मणि

हिंदी दिवस के अवसर पर एएन कॉलेज में मंगलवार को हिंदी विभाग की ओर से हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया.

संवाददाता, पटना

हिंदी दिवस के अवसर पर एएन कॉलेज में मंगलवार को हिंदी विभाग की ओर से हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर ‘हिंदी भाषा: दशा और दिशा’ विषय पर व्याख्यान आयोजित हुआ. समकालीन हिंदी आलोचना प्रेम कुमार मणि समारोह में उद्घाटनकर्ता एवं मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रेम कुमार मणि ने कहा कि हिंदी को विकसित होना है, तो सबसे पहले बिजनेस, विज्ञान व तकनीक की भाषा बनना होगा. अगर विज्ञान, तकनीक व कारोबार की भाषा नहीं बनायेंगे, तो केवल कविता कहानी व उपान्यास लिखने से हिंदी का विकास नहीं होगा. हिंदी की पढ़ाई में केवल साहित्य की पढ़ाई नहीं हो. पत्र लिखने की कला, रिपोर्ट, नारे, चाहे वे टीवी, स्लोगन, पॉलीटिकल स्टेटमेंट आदि पढ़ाया जाना चाहिए. दक्षिण भारत में भी हिंदी का विकास हुआ है. वहां लोगों ने फिल्मों व टीवी के माध्यम से हिंदी सिखी है. मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रभात खबर बिहार प्रमुख अजय कुमार ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया.

भाषा संस्कृति की संवाहिनी होती है

स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए हिंदी विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ संजय सिंह ने भाषा की सहजता और सुग्राह्यता पर बल दिया. विषय प्रवेश विभागाध्यक्ष प्रो कलानाथ मिश्र ने पत्रकारिता, भाषा और चिंतन पर विशेष ध्यान दिया. उन्होंने कहा कि भाषा संस्कृति की संवाहिनी होती है. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्या प्रो रेखा रानी ने पाणिनि के अष्टाध्यायी के श्लोक से लेकर एआइ तक के कोडिंग लैंग्वेज तक के साम्य पर अपना मंतव्य रखा. धन्यवाद ज्ञापन हिंदी विभाग की प्राध्यापिका डॉ मधु मंजरी ने की. समारोह में डॉ कुमार वरुण, डॉ विद्या भूषण, डॉ नवीन कुमार, डॉ सरिता सिन्हा, डॉ अनामिका शिल्पी के साथ अन्य अतिथियों की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही. समारोह में सभी लोगों ने हिंदी भाषा को समृद्ध करने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel