संवाददाता, पटना
सीबीएसइ ने स्कूलों को लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स (एलओसी) में संशोधन करने का एक और मौका दिया है. बुधवार से एलओसी में संशोधन के लिए बोर्ड की ओर से पोर्टल खोल दिया गया है. बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम जारी करने से पहले परीक्षार्थियों के डेटा को करेक्ट किया जा रहा है. परीक्षार्थियों को मिलने वाली मार्कशीट त्रुटि रहित हो, इसके लिए एलओसी में सुधार का मौका दिया गया है. इस पोर्टल के माध्यम से स्कूल उम्मीदवारों की जानकारी नाम, जन्म तिथि, माता-पिता की जानकारी और अन्य कुछ चयनित क्षेत्रों में सुधार कर सकेंगे. बोर्ड द्वारा जारी नोटिस में स्कूल प्रबंधकों को एलओसी डेटा भरने के लिए कई बार निर्देश दिये गये थे, लेकिन कई स्कूलों ने गलत डेटा जमा किया है और अब वैसे स्कूलों ने बोर्ड से सुधार के लिए अनुरोध किया है. एलओसी में सुधार के लिए स्कूलों को 17 अप्रैल तक अपडेटेड जानकारी साझा करनी होगी. सभी सुधार अनुरोध के लिए एक हजार रुपये प्रति उम्मीदवार का शुल्क लिया जायेगा. यह शुल्क बोर्ड के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में जमा लिया जायेगा.एलओसी में इन त्रुटियों में किया जा सकता है सुधार
सुधार के प्रकार- क्या हो सकता है बदलाव
माता-पिता के नाम का आदान-प्रदान : सुधार किया जा सकता हैउम्मीदवार और माता-पिता के नाम में सुधार : केवल मामूली सुधार की है अनुमति
माता-पिता का नाम पूरी तरह से बदलना : इसकी अनुमति नहीं हैएफएल कोड सुधार : आरओ पात्रता मानदंडों को संतुष्ट करेंगे तब सुधार किया जा सकता है
फोटो सुधार (परीक्षा से पहले किया गया हो) : अनुमति हैजन्म तिथि में सुधार : नियमों के अनुसार और समर्थन दस्तावेजों के आधार पर सुधार किया जा सकता है
एकल संतान क्षेत्र में अपडेट : सुधार किया जा सकता हैश्रेणी में परिवर्तन : इसकी अनुमति नहीं है
लिंग सुधार : लिंग परिवर्तन के मामले में सुधार किया जा सकता हैB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है