-पहले दिन प्रवेश में दी गयी 15 मिनट की छूट
संवाददाता, पटना
सीबीएसइ की ओर से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा शनिवार से शहर के 54 परीक्षा केंद्रों पर शुरू कर दी गयी. पहले शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सुबह नौ बजे से ही परीक्षार्थियों की भीड़ जुटने लगी थी. परीक्षा केंद्रों पर सुबह सवा नौ बजे से परीक्षार्थियों को एंट्री देना शुरू कर दिया गया था. शहर के बेली रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय परीक्षा केंद्र पर सुबह सवा नौ बजे से परीक्षार्थियों को एंट्री देना शुरू कर दिया गया था. वहीं पुनाईचक स्थित डीएवी बीएसइबी में सुबह साढ़े नौ बजे से परीक्षार्थियों को एंट्री देना शुरू कर दिया गया था. पहले दिन सभी केंद्रों पर विद्यार्थियों को एंट्री में 10 मिनट की छूट दी गयी. परीक्षा केंद्रों पर सवा 10 बजे तक परीक्षार्थियों को एंट्री दी गयी. पहले दिन 10वीं के विद्यार्थियों की इंग्लिश विषय की परीक्षा आयोजित की गयी. वहीं 12वीं के विद्यार्थियों की उद्यमिता की परीक्षा आयोजित की गयी. पहले दिन परीक्षा देकर लौटते हुए 10वीं के परीक्षार्थियों ने बताया कि इंग्लिश का सवाल ओवर ऑल मध्यम स्तर का पूछा गया. इसमें लिट्रेचर सेक्शन ने विद्यार्थियों को उलझाया और ग्रामर सेक्शन को उन्होंने आसान बताया. बेली रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय परीक्षा केंद्र से निकलते हुए विद्यार्थियों ने बताया कि लिट्रेचर के सवाल में थिंकिंग और रियल इमैजिनेशन को शामिल किया गया था जो काफी उलझाऊ था. इसमें कुछ नये शब्दों का भी प्रयोग किया गया था. वहीं ग्रामर में पैसेज के सवालों को विद्यार्थियों ने काफी आसान बताया.17 को 10वीं की म्यूजिक व 12वीं की फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा
बच्चों को परीक्षा दिलाने के लिये बड़ी संख्या पर परीक्षा केंद्रों के बाहर अभिभावकों की भीड़ सुबह से दोपहर डेढ़ बजे तक जुटी रही. 10वीं के विद्यार्थियों की अगली परीक्षा 17 फरवरी को म्यूजिक और 12वीं के विद्यार्थियों की फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा आयोजित की जायेगी. 10वीं की बोर्ड परीक्षा में राज्य से 1.35 लाख विद्यार्थी और 12वीं में 58 हजार के करीब विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.विद्यार्थी बोले प्रश्नों देखकर बढ़ा आत्मविश्वास
ग्रामर सेक्शन में 10-10 अंकों के पूछे गये पैसेज के सवाल काफी आसान थे. ओवरऑल प्रश्नों का स्तर मध्यम रहा. सवाल देखकर आत्मविश्वास बढ़ा, तो परीक्षा का तनाव काफी हद तक कम हुआ. मुझे लिट्रेचर के सवाल थोड़े उलझाऊ लगे.–
दर्श झालिट्रेचर सेक्शन में पूछे गये सवालों में कुछ वर्ड नये लगे, जिसकी वजह से सवाल को समझने में थोड़ा वक्त लगा. ओवरऑल परीक्षा में पूछे गये सभी सवालों का स्तर मध्यम स्तर का रहा.
–
माधवेंद्र कुमार
सवालों का स्तर देखकर परीक्षा का तनाव काफी हद तक कम हुआ है. मैंने जो भी पढ़ा था उसी अनुसार सवाल भी पूछे गये थे. मैंने सभी सवालों का जवाब दिया है, उम्मीद है बेहतर रिजल्ट होगा.–
अरिफा
लिट्रेचर के सवालों का स्तर थोड़ा टफ लगा. लेकिन ग्रामर सेक्शन को देखकर काफी राहत मिली. लिट्रेचर में थिंकिंग और रियल इमैजिनेशन से जुड़े सवाल को समझने में थोड़ा वक्त लगा.– गरिमा कुमारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है