पटना सिटी. दवा दुकानदार से दस लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में सुल्तानगंज थाना पुलिस ने दो वर्षों से फरार रंगदार लड्डू पटेल को वैशाली के महुआ थाना के परमानंद पुर गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि महेंद्रू भारत माता मंदिर के समीप में दवा दुकान संचालक सुरेंद्र प्रसाद ने मोबाइल फोन से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने की प्राथमिकी छह नवंबर 2023 को दर्ज की गयी थी. इसमें कहा गया था कि रंगदारी मांगने वाले रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी दे रहे हैं. इसी मामले में फरार लड्डू पटेल को महुआ पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार लड्डू पटेल महुआ थाना के परमानंद पुर गांव का रहने वाला है. उसके खिलाफ 22 अपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं. इसमें अकेले सुल्तानगंज थाना में 19, गौरीचक थाना में दो और आलमगंज थाना में एक मामला दर्ज है.
चेन स्नेचिंग में सरगना धराया, दो बाइक, एक मोबाइल जब्त
दानापुर. दो मार्च को थाने के बेलतल सती चौड़ा मंदिर के पास से एक महिला से चेन स्नेचिंग के मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अमन कुमार भगवतीपुर शाहपुर निवासी है. पुलिस ने दो बाइक व एक मोबाइल भी बरामद किया है. जबकि दो आरोपी फरार और चेन बरामद नहीं हुई है.एएसपी भानू प्रताप सिंह ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि दो मार्च को बाइक सवार तीन बदमाशों ने बेलतल सती चौड़ा मंदिर के पास विवाह मंडली महिलाओं के साथ पूजा करने जा रही रिंकू देवी के गले से सोने की चेन झपट ली थी. पीड़ित ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया था.
एएसपी ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर एसआइटी टीम गठित की गयी थी. टीम ने वैज्ञानिक व तकनीकी अनुसंधान से जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर मुख्य आरोपी अमन कुमार को भगवतीपुर से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अमन ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि दानापुर, रूपसपुर, कोतवाली व पत्रकार थाना क्षेत्र से चेन स्नेचिंग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है