संवाददाता,पटना पटना वीमेंस कॉलेज में जहां एक ओर कुछ विषयों की सीटें भर चुकी हैं, वहीं जिन विषयों में सीटें रह गयी हैं, उनके लिए कैजुअल वेकेंसी निकाली गयी है. विषयों की सूची कॉलेज की वेबसाइट पर जारी की जा चुकी है. छात्राएं वेकेंसी का फॉर्म कॉलेज ऑफिस के रिसेप्शन से ले सकती हैं. कॉलेज की प्राचार्या ने बताया कि अभी तक उनके पास अलग-अलग विषयों के लिए 350 के लगभग आवेदन आये हैं, जिनमें से 80 छात्राओं को नामांकन हो चुका है और कुछ का 26 जून को लिया जायेगा. उन्होंने आगे कहा कि जब तक विषयों की सीटें भर नहीं जाती हैं, तब तक कैजुअल वेकेंसी के लिए छात्राएं आवेदन कर सकती हैं. जुलाई के दूसरे हफ्ते तक छात्राओं को आवेदन करने का मौका मिलेगा. 8-11 जुलाई तक नये सत्र का ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित होगा और इसके बाद कक्षाएं शुरू हो जायेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है