18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: पटना के गांधी सेतु पर चलती कार में लगी भीषण आग, परीक्षा देने जा रहा युवक बाल-बाल बचा

Patna News: पटना-हाजीपुर गांधी सेतु पर शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मुजफ्फरपुर जा रही एक चलती कार अचानक धधक उठी. गनीमत रही कि कार सवार युवक ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते बाहर छलांग लगा दी और बड़ी अनहोनी टल गई.

Patna News: पटना-हाजीपुर के बीच गांधी सेतु पर शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक चलती कार अचानक आग की लपटों में घिर गई. गंगाब्रिज थाना क्षेत्र की इस घटना में गनीमत रही कि कार सवार सभी लोग समय रहते बाहर निकल गए.

अचानक कार में लगी आग

जानकारी के मुताबिक, कार पटना से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही थी. जैसे ही वाहन गांधी सेतु पार कर गंगाब्रिज थाना क्षेत्र में पहुंचा, बोनट से धुआं उठने लगा. ड्राइवर ने पहले इसे ओवरहीटिंग समझा, लेकिन कुछ ही पलों में कार में आग भड़क गई. स्थिति गंभीर होती देख युवक ने तुरंत गाड़ी साइड में लगाई और बाहर निकल गया.

परीक्षा देने जा रहा था कार सवार

पीड़ित युवक ने बताया कि वह पटना से मुजफ्फरपुर किसी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने जा रहा था. अचानक लगी इस आग से उसकी कार पूरी तरह जलकर राख हो गई. हालांकि समय पर बाहर निकलने की वजह से वह सुरक्षित बच गया.

स्थानीय लोगों की तत्परता और दमकल की कार्रवाई

घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर जुट गए और तुरंत पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी. थोड़ी ही देर में दमकल की गाड़ी पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. तब तक गाड़ी पूरी तरह खाक हो चुकी थी.

शॉर्ट सर्किट की आशंका

पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट आग की संभावित वजह हो सकती है. हालांकि विस्तृत जांच जारी है ताकि सही कारणों का पता लगाया जा सके.

Also Read: बिहार में गाय के लिए घास लाने गई थी छात्रा, दो दिन बाद नहर से मिली लाश

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel