संवाददाता, पटना कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस में शुक्रवार को कैंसर जागरूकता विषय पर एक विशेष वार्ता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में बढ़ते कैंसर मामलों के पारंपरिक कारणों से अलग नये कारणों पर चर्चा करना और बचाव के उपायों की जानकारी देना था. इस अवसर पर रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ निशांत गौरव और हेड एंड नेक आन्को सर्जन डॉ साक्षी गणैरिवाल ने युवा आयु में कैंसर और गैर-तंबाकू उपयोगकर्ताओं में इसके बढ़ते मामलों पर कहा कि जीवनशैली में बदलाव, पर्यावरणीय कारण और आनुवांशिक कारक कैंसर की बढ़ती प्रवृत्ति के पीछे बड़ी वजह बन रहे हैं. प्रधानाचार्य प्रो इंद्रजीत प्रसाद रॉय ने युवाओं को कैंसर के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी. कार्यक्रम का आयोजन लायंस क्लब ऑफ पटना (नव्या विशाल एवं नव्या भारत) और आइक्यूएसी कॉलेज ऑफ कॉमर्स के संयुक्त रूप से किया था. इस अवसर पर प्रो एके भास्कर, प्रो मृदुला कुमारी, प्रो रश्मि अखौरी, प्रो एमपी सिंह, पूनम राज, पीके पाठक, संजय सहाय, प्रो पद्मिनी प्रसाद, प्रो सुनीता लाल समेत बड़ी संख्या में शिक्षक और छात्र छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

