26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के इन 5 जिलों में बनेंगे मेडिकल कॉलेज, कैबिनेट से मिली 2000 करोड़ से ज्यादा की मंजूरी

Bihar Cabinet: मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कूकल 146 एजेंडों ओर मुहर लगी. जिसमें पांच जिलों में मेडिकल कॉलेज के लिए भी राशि स्वीकृत की गई है.

Bihar Cabinet: बिहार सरकार ने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 146 एजेंडों पर मुहर लगी, जिसमें राज्य में पांच मेडिकल कॉलेजों के निर्माण को मंजूरी दी गई है. ये मेडिकल कॉलेज नवादा, जहानाबाद, कैमूर, बांका और औरंगाबाद में 2000 करोड़ से अधिक की लागत से बनाए जाएंगे. ये वही मेडिकल कॉलेज हैं जिनके निर्माण की घोषणा सीएम नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान की थी.

इन जिलों में बनेगा मेडिकल कॉलेज

नवादा जिले में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के निर्माण और जिला अस्पताल के सुदृढ़ीकरण के लिए 401 करोड़ 68 लाख रुपये की मंजूरी कैबिनेट से दी गई है. वहीं, जहानाबाद जिले में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के निर्माण के लिए 402 करोड़ 19 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति कैबिनेट से दी गई है.

इसी प्रकार कैमूर जिले में मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए 402 करोड़ 14 लाख रुपये, बांका जिले में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के निर्माण के लिए 402 करोड़ 31 लाख रुपये तथा औरंगाबाद जिले के अंतर्गत देव प्रखंड में चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण के लिए 400 करोड़ 29 लाख रुपये की लागत से वित्तीय वर्ष 2024-25 में योजना की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है.

यह भी पढ़ें: बिहार में बन रहे देश के सबसे बड़े पुल का निर्माण अंतिम चरण में, जानें कब तक होगा बनकर तैयार

करीब 2009 करोड़ होंगे खर्च

ये सभी स्वीकृतियां बिहार चिकित्सा सेवा एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड, पटना से प्राप्त तकनीकी अनुमोदन अनुमान के आधार पर कैबिनेट द्वारा दी गई हैं. पांचों मेडिकल कॉलेज के लिए कुल मिलाकर अनुमानित लागत करीब 2009 करोड़ रुपए हैं.

यह भी पढ़ें: दरभंगा AIIMS का काम कहां तक पहुंचा? स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने दी जानकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें