संवाददाता, पटना पटना मेट्रो के दो और स्टेशनों खेमनीचक और मलाहीपकड़ी तक मेट्रो का परिचालन आने वाले दो से तीन माह में शुरू हो जायेगा. दोनों मेट्राे स्ट्रेशनों और ट्रैक का निर्माण लगभग अंतिम चरण में है. इसमें मलाही पकड़ी स्टेशन का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है, जबकि खेमनीचक स्ट्रेशन और अलाइमेंट का काम पूरा किया जा रहा है.
मालूम हो कि छह अक्तूबर को उद्घाटन के बाद सात अक्तूबर से पटना मेट्रो का परिचालन शुरू किया गया था. अब आइएसबीटी से लेकर जीरो माइल स्टेशन होते हुए भूतनाथ मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो चलाया जा रहा है. तीनों स्टेशनों की दूरी करीब 3.5 किमी है. यहां सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक मेट्रो चलायी जा रही है. फिलहाल एक ही ट्रैक पर मेट्रो चलता है और इंजन सहित एक गाड़ी चल रही है.
अंडरग्राउंड मेट्रो के लिए पूरा करना है टनल का निर्माणपटना जंक्शन से रुकनपुरा और मीठापुर तक 9.35 किमी में टनल का निर्माण किया जाना है. इस कॉरिडोर में टनल तैयार करने के लिए आठ टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) की जरूरत होगी. दोनों टीवीएम से पटना जंक्शन से जू की तरफ खुदाई शुरू होगी. दूसरे चरण पटना जंक्शन पर कॉरिडोर-टू रूपसपुर की ओर से खुदाई शुरू होगी. कॉरिडोर-वन में 2565.80 करोड़ रुपये से छह भूमिगत स्टेशन सहित टनल का निर्माण होगा. इसका निर्माण 42 माह में पूरा होना है. मालूम हो कि फिलहाल प्रतिदिन औसतन करीब 1500 लोग मेट्रो में सफर कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

