19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

असिस्टेंट इंजीनियर के 1024 पदों पर होगी बंपर भर्ती,30 से आवेदन

असिस्टेंट इंजीनियर के 1024 पदों पर होगी बंपर भर्ती,30 से आवेदन

संवाददाता,पटना बिहार लोक सेवा आयोग बीपीएससी ने राज्य के विभिन्न विभागों में सहायक अभियंता (सिविल, यांत्रिक और विद्युत) के कुल 1024 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इससे संबंधित विज्ञापन आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया गया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी जल्द ही ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती बिहार में इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर लेकर आयी है.ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया 30 अप्रैल से शुरू हो रही है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मई है. आवेदक को संबंधित विषय में इंजीनियरिंग डिग्री (बीई/बीटेक) प्राप्त होना आवश्यक है. बीपीएससी ने जारी किया आधिकारिक विज्ञापन गौरतलब है कि सहायक अभियंता (असैनिक) के कुल पद 984 है, वहीं, सहायक अभियंता (यांत्रिक) के कुल पद 36 और सहायक अभियंता (विद्युत) के चार पदों पर भर्ती होगी. विभागवार पदों का विवरण सहायक अभियंता, सिविल ::पथ निर्माण विभाग : 117 पद :: भवन निर्माण विभाग : 55 पद :: ग्रामीण कार्य विभाग : 231 पद :: जल संसाधन विभाग : 351 पद ::लघु जल संसाधन विभाग : 58 पद ::नगर विकास एवं आवास विभाग : 85 पद :: योजना एवं विकास विभाग : 82 पद:: पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग : 5 पद सहायक अभियंता (यांत्रिक), विभागवार पदों का विवरण : :: पथ निर्माण विभाग : 12 ::भवन निर्माण विभाग : 03 पद ::लघु जल संसाधन विभाग : 04 पद :: नगर विकास एवं आवास विभाग : 17 सहायक अभियंता (विद्युत), विभागवार पदों का विवरण : :: नगर विकास एवं आवास विभाग : 04 पद लिखित परीक्षा में सामान्य कोटि के लिए चालीस फीसदी अंक लाना होगा अनिवार्य सामान्य प्रशासन विभाग के अनुसार लिखित परीक्षा में शामिल सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 36.5 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 34 प्रतिशत और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, महिलाओं और दिव्यांग उम्मीदवारों को 32 प्रतिशत न्यूनतम अर्हतांक प्राप्त करना अनिवार्य होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel