23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bullet Train: बिहार के इस जिले से होकर गुजरेगी बुलेट ट्रेन, रैयतों की चमक जाएगी किस्मत!

Bullet Train: बनारस से हावड़ा से बीच चलने वाली हाईस्पीड बुलेट ट्रेन बिहार के भोजपुर जिले से होकर गुजरने वाली है. इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. राजस्व कर्मचारियों को रैयतों की जानकारी इकट्ठा करने का निर्देश दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर…

Bullet Train: बनारस से हावड़ा के बीच जो बुलेट ट्रेन चलेगी, वह भोजपुर जिले के कई ब्लॉक से होकर गुजरेगी. भोजपुर के उदवंतनगर और कोइलवर प्रखंड के कुछ हिस्सों को छूते हुए बुलेट ट्रेन अन्य जिले में प्रवेश कर जाएगी. इसके लिए जगदीशपुर ब्लॉक के कई पंचायतों की रैयत भूमि और सरकारी भूमि की चयन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. भोजपुर जिलाधिकारी ने एक पब्लिक नोटिस जारी करते हुए इसको लेकर जगदीशपुर अंचलाधिकारी को लिखा है कि बुलेट ट्रेन के रास्ते मे पड़ने वाले जमीन को चिह्नित किया जाए. नोटिस में भूमि का प्रकार और कितना भूमि अधिग्रहण करना है और वो किस खेसरा की भूमि है, इन सब बातों की जानकारी देनी है.

आरा के इन गांवों से होकर जाएगी ट्रेन

राष्ट्रीय उच्च रेल कॉर्पोरेशन के अन्तर्गत हाई स्पीड रेल के लिए चयनित भूमि की जानकारी प्राप्त होने के बाद रेल कॉरिडोर के लिए उसकी खरीदारी और अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. हाई स्पीड बुलेट ट्रेन वाराणसी से हावड़ा के बीच दौड़ने वाली है. यह ट्रेन आरा के जगदीशपुर प्रखंड के भटौली, बिमवा, चकवा, दावा, हरदिया, हरिगांव, हेतमपुर, कटाईबोझ, कौरा, तीयर, उतरदाहा, तुलसी जैसे गांवों की सीमा से होकर गुजरेगी.

राजस्व कर्मचारी को दिया गया निर्देश

जगदीशपुर के अंचलाधिकारी विश्वजीत निलांकार ने इस प्रोजेक्ट को लेकर बताया कि फर्स्ट फेज में राजस्व कर्मी को निर्देश दिया गया है कि जगदीशपुर अंचल के अधीन जिस गांव से होकर बुलेट ट्रेन का कॉरिडोर बनेगा, उस भूमि के रैयत का नाम और बाकी डिटेल्स पता करें. इसके रिपोर्ट बनाकर जिला पदाधिकारी को सौंप दिया जाएगा. इसमें कौन सी भूमि सरकारी है, उसकी भी लिस्ट तैयार की गई है.

ALSO READ: Bihar Chunav: तेजस्वी यादव ने क्यों कहा “हमें सरकार नहीं बनानी…”?, बयान से मची खलबली

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel