फुलवारीशरीफ. गौरीचक थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेट हाइवे-78 पर मसाढ़ी गांव के पास शनिवार देर रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मकसूदपुर गांव निवासी सूरज कुमार के रूप में हुई है, जो हाइवे किनारे वॉशिंग सेंटर चलाता था. हाल ही में उसके ससुर की भी मौत हुई थी. पत्नी अपने मायके गयी थी. घटना की जानकारी मिलते ही दोनों परिवारों में रोना-पिटना मच गया. बताया जा रहा है कि सूरज कुमार अपने गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होकर बुलेट बाइक से रात में ही निकला था. इसी दौरान मसाढ़ी के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया. राहगीरों की सूचना पर पहुंची गौरीचक थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान करायी. मृतक की पहचान मकसूदपुर निवासी बुधन गोप के बेटे सूरज कुमार के रूप में हुई. परिजनों ने बताया कि सूरज के दो छोटे बच्चे हैं. उसके पिता बुधन गोप एस हाइवे 78 बिहटा-सरमेरा मार्ग स्थित एक पेट्रोल पंप पर कर्मचारी हैं. गांव के लोगों ने बताया कि हाल ही में सूरज के ससुर की भी मृत्यु हुई थी और शनिवार को उनके ससुर की 11वीं थी, उससे पहले ही यह हादसा हो गया. घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. मां, पत्नी और पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. सूरज के दोस्तों ने बताया कि हाल ही में बिहटा-सरमेरा हाइवे पर वह अपने गांव के पास ही वाहन वॉशिंग सेंटर खोला था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

