लखीसराय जिले में स्थित किऊल जीआरपी थाने का हत्या के आरोपित चंदन कुमार को एसटीएफ की टीम ने पटना के परसा बाजार इलाके से गिरफ्तार कर लिया. वह अपने एक रिश्तेदार के घर में छिपा हुआ था. इस पर अपने बहनाेई धर्मेंद्र कुमार साह की सुपारी देकर हत्या करवाने का आरोप है. धर्मेंद्र की हत्या कांट्रेक्ट किलरों ने किऊल रेलवे स्टेशन के पास गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में 25 जनवरी 2025 को गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस मामले में धर्मेंद्र की पत्नी आरती के बयान पर किऊल जीआरपी थाने में केस दर्ज किया गया था. गिरफ्तार चंदन मूल रूप से लखीसराय के बड़हिया पुरानी छावनी इंग्लिश नंबर 18 इलाके का रहने वाला है. जबकि धर्मेंद्र लखीसराय के तेतरहाट थाने के मोहसिना गांव के रहने वाले थे. बताया जाता है कि 25 जनवरी 2025 को जब गया-हावड़ा ट्रेन किऊल स्टेशन से खुली तो चार की संख्या में रहने वाले बदमाशों ने ट्रेन के अंदर ही धर्मेंद्र की गोली मार कर हत्या कर दी और फरार हो गये. धर्मेंद्र की हत्या के बाद पुलिस ने जब जांच की तो दो अपराधियों का नाम सामने आया. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इन दोनों से पूछताछ में चंदन की संलिप्तता सामने आयी. अपराधियों ने पुलिस को बताया कि चंदन ने ही अपने बहनोई धर्मेंद्र की हत्या की सुपारी दी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है