34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

BPSC Recruitment: शिक्षक नियुक्ति को लेकर आया नया अपडेट, अब इन अस्पतालों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र होंगे मान्य

बीपीएससी ने कहा है कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र राज्य के किसी भी सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से बना सकते हैं. जैसे इसमें पीएमसीएच, एनएमसीएच, डीएमसीएच, एसकेएमसीएच, जेएलएनएमसीएच, आइजीआइएमएस इत्यादि से निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र मान्य होगा.

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने बिहार में विद्यालय अध्यापक पदों पर नियुक्ति की अनुशंसा के लिए जारी विज्ञापन में संशोधन किया है. बीपीएससी ने कहा है कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र राज्य के किसी भी सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से बना सकते हैं. जैसे इसमें पीएमसीएच, एनएमसीएच, डीएमसीएच, एसकेएमसीएच, जेएलएनएमसीएच, आइजीआइएमएस इत्यादि से निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र मान्य होगा. बाकि 30 मई को प्रकाशित विज्ञापन में यथावत रहेगा.

गाइडलाइन में बदलाव 

वहीं इससे पहले विद्यालय अध्यापक की नियुक्ति को लेकर विभाग द्वारा अलग-अलग कोटि में आरक्षण का लाभ लेने वालों के लिए प्रमाण पत्र की वैधता को लेकर गाइडलाइन जारी की गई थी. जिसके तहत आइजीआइएमएस और पीएमसीएच से जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र ही मान्य होते, लेकिन अब इस नियम में संशोधन कर दिया गए है. अब किसी भी सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का दिव्यांगता प्रमाण पत्र मान्य होगा.

अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र अनिवार्य

सरकार ने निर्देश दिया है कि विवाहित महिलाओं का जाति प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र उनके पिता के नाम और पता से जारी ही मान्य होगा. क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र जरूरी पिछड़ा, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र होना चाहिए. वहीं महिला उम्मीदवारों को पिता के नाम एवं पता से निर्गत क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र देना होगा.

प्रत्येक पद के लिए देनी होगी बायोमेट्रिक फीस

इसके साथ ही अभ्यर्थियों को प्रत्येक पद के लिए बायोमेट्रिक फीस के रूप में 200 रुपए तथा अलग-अलग आरक्षण कोटिवार शुल्क जमा करना होगा. इसके तहत सामान्य अभ्यर्थियों के लिए 750 रुपए, अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति के लिए 200 रुपए, सभी आरक्षित-अनारक्षित वर्ग महिला उम्मीदवारों को 200 रुपए शुल्क लगेगा.

Also Read: पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल के बाद होगा उद्घाटन, सप्ताह में चलेगी छह दिन, जानें क्या होगी खासियत
15 जून से ऑनलाइन आवेदन

बीपीएससी के अनुसार, शिक्षक भर्ती के लिए 15 जून से ऑनलाइन आवेदन लिए जायेंगे. वहीं अंतिम आवेदन करने तिथि 12 जुलाई है. परीक्षा अगस्त महीने के 19, 20, 26 और 27 तारीख को होगी.

इतना मिलेगा वेतन 

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से निकाले गये शिक्षक भर्ती के विज्ञापन में वेतन भी तय कर दिया गया है. भर्ती विज्ञापन के अनुसार एक से पांच तक के शिक्षक के लिए मूल वेतन 25 हजार रुपये प्रति माह और अन्य अनुमान्य भत्ते. इसी तरह नौ से दस वर्ग के शिक्षक के लिए मूल वेतन 31 हजार रुपये और अन्य अनुमान्य भत्ते, 11वीं और 12वीं के शिक्षक के लिए मूल वेतनमान 32 हजार रुपये प्रति माह और अनुमान्य भत्ता भी दिया जायेगा. नियमानुसार स्थायी एवं नयी पेंशन योजना लागू रहेगी.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें