BPSC AEDO Written Exam Postponed: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा (BPSC) आयोजित असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर (AEDO) का रिटेन एग्जाम किसी अन्य कारणवश रद्द कर दिया गया है. आयोग इस परीक्षा को दोबारा आयोजित करेगा. इसमे 14 तारीख को होने वाली परीक्षा को छोड़कर बाकी 10 जनवरी 2026 से 16 जनवरी 2026 तक की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं.
BPSC ने दी जानकारी
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपने ऑफिसियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर सूचना की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि दिनांक 10.01.2026 से 16.01.2026 (दिनांक 14.01.2026 को छोड़कर) तक आयोजित होने वाली विज्ञापन संख्या 87/2025 के अंतर्गत सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (AEDO) की लिखित परीक्षा अपरिहार्य कारण से स्थगित की जाती है. उक्त परीक्षा के पुन: आयोजन की तिथि की घोषणा आयोग के वेबसाइट पर प्रकाशित की जायेगी.

परीक्षा रद्द होने का कारण स्पष्ट नहीं
इस परीक्षा के रद्द होने के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. आयोग ने परीक्षा को दोबारा आयोजित करने की बार कही है. ऐसे में अभ्यर्थियों के मन में अब सवाल ये है कि आखिर ये परीक्षा अब कब होगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

