BPSC 70th Prelims: बिहार में आयोजित 70वीं बीपीएससी की परीक्षा में प्रश्न पत्र वायरल होने को लेकर परीक्षार्थियों ने हंगामा कर दिया है. बता दें कि पटना के बापू परीक्षा भवन में अभ्यर्थियों ने हंगामा किया है. अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है कि 12 बजे से परीक्षा थी लेकिन 12.30 बजे तक प्रश्न पत्र नहीं दिया गया. 1 बजे पेपर लीक होने की खबर आई. हालांकि आयोग ने इनकार कर दिया है. आयोग ने कहा है कि यह किसी शरारती तत्वों की साजिश है. आयोग इससे सख्ती से निपटेगा. पेपर लीक नहीं हुआ है.
शरारती तत्वों की हरकत- आयोग
इस हंगामे की खबर सुन जिला प्रशासन और बीपीएससी के अधिकारी परीक्षा केंद्र पहुंचे. दोपहर 1 बजे के बाद प्रश्न पत्र वायरल होने की खबर फैली. बता दें कि फिलहाल बीपीएससी के लिए परीक्षा बड़ी चुनौती बनी हुई है. आयोग का दावा है कि किसी शरारती तत्व ने यह हरकत की है. आयोग सख्ती से वैसे शरारती तत्वों से निपटेगा. पटना के कुम्हरार में सड़क पर छात्र उतरे हुए हैं. परीक्षार्थियों का कहना है कि हमलोगों को साढ़े 12 बजे तक प्रश्न पत्र नहीं मिला.
मौके पर पहुंचे DM और SSP
मिली जानकारी के अनुसार, बापू परीक्षा भवन सेंटर पर पटना के DM और SSP पहुंचे हैं. हंगामा कर रहे छात्रों को समझाने-बुझाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन अभ्यर्थी मानने को तैयार नहीं हैं. अभ्यर्थी BPSC के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं और परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं.
Also Read: केंद्र से बिहार को एक और तोहफा, गंडक नदी पर बनेगा 10 किलोमीटर लंबा पुल, खर्च होंगे 3 हजार करोड़