11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BPSC 70th CSE: BPSC ने फोटो अपलोड संबंधित जारी किया नया निर्देश, आवेदन करने से पहले जान लें

BPSC 70th CSE: बिहार लोक सेवा आयोग ( बीपीएससी ) द्वारा ली जाने वाली एकीकृत 70वी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया शुरू हो चुकी है. इस भर्ती के तहत 1957 सीटों पर बहाली की जाएगी. यह BPSC के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी बहाली बतयी जा रही है. वहीं अब BPSC ने ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए नया दिशा निर्देश जारी किया है.

BPSC 70th CSE: बिहार लोक सेवा आयोग ( बीपीएससी ) द्वारा ली जाने वाली एकीकृत 70वी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया शुरू हो चुकी है. इस भर्ती के तहत 1957 सीटों पर बहाली की जाएगी. यह BPSC के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी बहाली बतयी जा रही है. वहीं अब BPSC ने ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए नया दिशा निर्देश जारी किया है.

BPSC ने जारी किया निर्देश

BPSC ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि आवेदन करते समय स्पष्ट फोटो अपलोड करें क्योंकि बाद में फोटो सुधार का मौका नहीं मिलेगा. BPSCने निर्देश जारी किया है कि अभ्यर्थी ऑनलाइन फोटोग्राफ अपलोड करते समय अपने चेहरे को वेबकैम के ठीक सामने रखें, जिससे सही से अभ्यर्थी का फोटो कैप्चर हो सके. इस दौरान चेहरे पर समुचित प्रकाश रहे, जिससे कि चेहरे एवं बैकग्राउंड पर छाया नहीं रहे. अभ्यर्थी चश्मा, टोपी, मास्क, मफलर इत्यादि पहनकर खिंचवाये गये फोटो को अपलोड न करें.

BPSC ने ये भी बताया

आवेदन में अस्पष्ट, त्रुटिपूर्ण एवं गलत फोटो अपलोड करने की स्थिति में अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड निर्गत नहीं किया जायेगा, जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह अभ्यर्थियों की होगी. वैसे अभ्यर्थी जिनके प्रवेश पत्र पर अंकित फोटो एवं परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक व फेसिअल रीकोगनिशन जांच के क्रम में कैप्चर किये गये फोटो में भिन्नता पायी जायेगी, वैसे अभ्यर्थी को परीक्षा से वंचित कर दिया जायेगा.

Also Read: भागलपुर पहुंचे VIP प्रमुख मुकेश सहनी, बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर मदद का दिया भरोसा

आवेदन करने की अंतिम तिथि

वैसे अभ्यर्थी, जिन्होंने रविवार तक आवेदन कर लिया है, उन्हें बीपीएससी ने सूचित किया है कि यदि उपरोक्त बिन्दुओं के अनुरूप खिंचवाया हुआ फोटो अपलोड नहीं है, तो एक अक्तूबर से आवेदन करने की अन्तिम तिथि 18 अक्तूबर तक डैशबोर्ड पर उपलब्ध अपडेट फोटो पर जाकर उपरोक्त बिन्दुओं के अनुरूप सुस्पष्ट फोटो अपलोड करें.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel