10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिटी में विवाद में दोनों भाई को मारी थी गोली, दो धराये

patna news: पटना सिटी. आपसी विवाद में रविवार की रात खाजेकलां थाना क्षेत्र के मोगलपुरा लाला टोली मुहल्ला निवासी आनंदी राय के पुत्र रविंदर राय उर्फ ऑटी और अरविंद राय को गोली मार जख्मी करने के मामले में पुलिस ने 12 घंटे के अंदर दो आरोपी को गिरफ्तार किया.

पटना सिटी. आपसी विवाद में रविवार की रात खाजेकलां थाना क्षेत्र के मोगलपुरा लाला टोली मुहल्ला निवासी आनंदी राय के पुत्र रविंदर राय उर्फ ऑटी और अरविंद राय को गोली मार जख्मी करने के मामले में पुलिस ने 12 घंटे के अंदर दो आरोपी को गिरफ्तार किया. घटनास्थल वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पहुंचे नगर पुलिस अधीक्षक के रामदास के निर्देश पर डीएसपी डॉ गौरव कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी कर दो को गिरफ्तार किया है.

डीएसपी द्वितीय डॉ गौरव कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी लाला टोली निवासी देवानंद महतो के पुत्र गौरव कुमार और स्वर्गीय वासुदेव महतो के पुत्र राजू महतो को गिरफ्तार किया गया है.

जख्मी रविंदर के भाई विकास कुमार के बयान पर दर्ज की गयी प्राथमिकी में चार लोगों को आरोपित किया गया है. डीएसपी ने बताया कि प्राथमिकी अभियुक्त राजू महतो के पास से खून लगा टी शर्ट बरामद हुआ है. जो घटना के समय पहन रखा था.

डीएसपी ने बताया कि मामले में फरार अभियुक्तों व आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. डीएसपी ने बताया कि जख्मी दोनों भाई का उपचार चल रहा है.

डबल मर्डर मामले में तीन आरोपियों को आजीवन कारावास

दानापुर. अपर जिला सत्र न्यायाधीश द्वितीय के अंजलि ने बिहटा में हुए दोहरे हत्याकांड में तीन आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी है. एपीपी सफदर हयात ने बताया कि बिहटा थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर निवासी मनु कुमार उर्फ रजनीश कुमार, बिजय कुमार, उपेन्द्र कुमार को दोहरे हत्याकांड में दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास और दस दस हजार रुपए जुर्माना की सजा सुनायी गयी. जुर्माना नहीं देने पर एक वर्ष अतिरिक्त सजा भुगतना पड़ेगा. सभी को बैचु टोली निवासी रमेश प्रसाद के पिता मुनारिक राय और मां श्यामसुंदरी देवी की हत्या पारिवारिक विवाद में गोली मारकर करने का आरोप था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel