10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए सीमाओं पर चौकसी

भारत निर्वाचन आयोग (इसीआइ) ने बिहार विधानसभा चुनाव- 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और प्रलोभनमुक्त बनाने के लिए अंतरराज्यीय सीमाओं पर सख्त निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं.

संवाददाता,पटना भारत निर्वाचन आयोग (इसीआइ) ने बिहार विधानसभा चुनाव- 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और प्रलोभनमुक्त बनाने के लिए अंतरराज्यीय सीमाओं पर सख्त निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को दिल्ली में आयोजित समन्वय बैठक में बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिवों, पुलिस महानिदेशकों तथा प्रमुख सचिवों (गृह) के साथ-साथ गृह मंत्रालय, रेल मंत्रालय और सभी प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में चुनाव आयुक्तों डॉ सुखबीर सिंह संधू और डॉ विवेक जोशी ने बिहार तथा पड़ोसी राज्यों में कानून-व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की. विशेष रूप से अंतरराज्यीय और नेपाल से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हथियार, असामाजिक तत्व, शराब, नशीले पदार्थ, मुफ्त सामग्री तथा मानव, सामग्री और धन की आवाजाही पर कड़ी नजर रखने पर जोर दिया. सीमावर्ती जिलों को सील करने और शांति-व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया गया. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि आयोग स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और प्रलोभनमुक्त चुनावों के लिए पूरी सजगता से जुटा हुआ है. आयोग ने झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिवों, पुलिस महानिदेशकों तथा सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक को बिहार से सटे क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने और अंतरराज्यीय चौकियों पर जांच कड़ी करने के निर्देश दिया. मुख्य सचिवों, पुलिस महानिदेशकों और एजेंसियों के प्रमुखों को बिहार चुनाव को पूरी तरह शांतिपूर्ण तथा प्रलोभनमुक्त बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी. इसके अलावा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), आयकर विभाग, केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) और राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) जैसी केंद्रीय एजेंसियों को चुनाव पूर्व प्रयास तेज करने तथा कार्रवाई योग्य खुफिया जानकारी के आधार पर जब्ती को अधिकतम करने के सख्त आदेश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel