संवाददाता, पटना भारतीय पुस्तक न्यास, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से पटना के गांधी मैदान में आयोजित पटना पुस्तक महोत्सव में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत पद्मिनी शर्मा ने वीणाधारणी मां शारदे, वंदे-शारदे सरस्वती की गीत प्रस्तुत कर की. इसमें बिहार के लाल शंभू शिखर, दिल्ली से आयी पद्मिनी शर्मा कवित्री, दिशाश्री दरभंगा, कमल अग्या लखनऊ, अनुभव अज्ञानी उन्नाव ने अपनी काव्य प्रस्तुति से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. यह पुस्तक महोत्सव 27 मार्च तक चलेगा. सभी के लिए प्रवेश निःशुल्क है. इस कवि सम्मेलन में अशोक धनकर, प्रो नरेंद्र कुमार सिंह बोर्ड ऑफ ट्रस्टी, अभिमन्यु प्रताप सिंह,आकाश कुमार के साथ शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के कई अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है