10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा सेवा भाव से मनायेगी पीएम मोदी का जन्मदिन, 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक सेवा पखवारा

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा है कि चलो जीतें रथ और सेवा पखवाड़े के जरिये पार्टी कार्यकर्ता और आम जनता के बीच और गहरा संवाद स्थापित होगा.

‘चलो जीतें रथ’ से गांव-गांव; घर-घर पहुंचेगी पीएम मोदी की सादगी और संघर्ष की कहानी : सम्राट चौधरी संवाददाता, पटना डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा है कि चलो जीतें रथ और सेवा पखवाड़े के जरिये पार्टी कार्यकर्ता और आम जनता के बीच और गहरा संवाद स्थापित होगा. शॉर्ट फिल्म और सेवा कार्यों के माध्यम से पीएम मोदी की सादगी, संघर्ष और जुझारूपन की कहानियां हर गांव और हर घर तक पहुंचायी जायेगी. बिहार के 50 हजार स्थान पर और राज्य के सभी विधानसभा सीटों पर प्रधानमंत्री जन्म दिवस के मौके पर भाजपा के द्वारा आयोजित सेवा पखवाड़ा में (17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के बचपन पर आधारित फिल्म दिखायी जायेगी. डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर महात्मा गांधी के जन्मदिन दो अक्तूबर तक सेवा पखवारे के तहत प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रम होंगे. इस दौरान रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच कैंप, स्वच्छता अभियान, एक पेड़ मां के नाम अभियान, प्रदर्शनी, संवाद कार्यक्रम, दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण, मोदी विकास मैराथन, खेल महोत्सव और ड्रॉइंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. 75 स्थानों पर उद्यमी सम्मेलन आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर मंगलवार को प्रदेश के सभी जिलों के 75 स्थानों पर उद्यमी सम्मेलन का आयोजन किया गया. इन सम्मेलनों में संबंधित बिहार सरकार के मंत्री, सांसद और विधायकों ने शिरकत की और जीएसटी को लेकर लोगों को जागरूक किया. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि चलो जीते हैं यह एक फिल्म नहीं बल्कि हकीकत है. वह हकीकत जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने बचपन में जिया है. गरीबी और गरीबों के बीच से निकलकर हार ना मानने की इच्छा शक्ति का नाम ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है. इस फिल्म को देखने के लिए बिहार के गांव, गरीब, किसान, मजदूर, महिला और युवाओ में जबरदस्त उत्साह है. प्रधानमंत्री मोदी जी के बचपन पर आधारित फिल्म चलो जीते हैं को हरी झंडी दिखाने के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि मुझे इस बात का बेहद खुशी है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री और दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के एक दिन पूर्व 225 से ज्यादा रथ को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान से रवाना किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel