10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा ला सकती है एमपी फाॅर्मूला

भाजपा बिहार में मध्य प्रदेश फाॅर्मूला अपना सकती है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी ने तत्कालीन केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह ताेमर समेत कुछ केंद्रीय मंत्रियों को चुनाव मैदान में भेजा था.

कुछ केंद्रीय मंत्री उतारे जा सकते चुनावी मैदान में संवाददाता,पटना भाजपा बिहार में मध्य प्रदेश फाॅर्मूला अपना सकती है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी ने तत्कालीन केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह ताेमर समेत कुछ केंद्रीय मंत्रियों को चुनाव मैदान में भेजा था. इस बार बिहार में भी इसकी उम्मीद की जा रही है. सूत्रों के अनुसार चार केंद्रीय मंत्रियों को पार्टी चुनाव मैदान में उतार सकती है, जिनमें एक कैबिनेट स्तर के भी मंत्री हैं. हालांकि, भाजपा ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. लेकििन, सूत्र बताते हैं कि पार्टी अपने राष्ट्रीय नेताओं को भी इस बार चुनाव मैदान में प्रत्याशी बना सकती है. इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसेन और रामकृपाल यादव के भी नाम लिये जा रहे हैं. दूसरी ओर, पार्टी नेता और बिहार सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री भी इस बार चुनाव मैदान में उतर सकते हैं. इनमें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय प्रमुख हैं. इनके अलावा उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा,पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, नगर विकास मंत्री जिवेश कुमार के नाम प्रमुख हैं. यह नहीं लड़ेंगे चुनाव : राज्य सरकार के मौजूदा मंत्रियों में जदयू के वरिष्ठ नेता और ग्रामीण कार्य मंत्री डॉ अशाेक चौधरी, हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और आइटी और एससी-एसटी कल्याण मंत्री डाॅ संतोष सुमन, श्रम मंत्री संतोष कुमार सिंह के नाम प्रमुख हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel