22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा : एक सीट पर पांच से दस दावेदार

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की शनिवार को पहली बैठक में 120 सीटों के लिए 575 से अधिक दावेदारों नामों पर विचार हुआ.

प्रदेश चुनाव समिति की बैठक संवाददाता, पटना बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की शनिवार को पहली बैठक में 120 सीटों के लिए 575 से अधिक दावेदारों नामों पर विचार हुआ. बिहार बीजेपी 120 ”चलो जीते हैं ” चुनावी रथ पहले ही रवाना कर चुकी है माना जा रही है जहां- जहां रथ रवाना किये गये हैं उन सीटों पर चर्चा हुई. कई घंटे चली प्रदेश चुनाव समिति की इस बैठक में मौजूदा विधायकों के साथ ही कई कार्यकर्ताओं ने भी अपनी उम्मीदवारी पेश की, जिससे अधिकांश मौजूदा विधायकों की स्थिति चुनौतीपूर्ण बन गयी है. इन सीटों पर पांच से 10 लोगों ने विधायक की जगह अपनी उम्मीदवारी पेश की है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि कुछ बुजुर्ग और निष्क्रिय विधायकों के टिकट कटने की संभावना बढ़ गयी है, जबकि कुछ जगह हारे हुए सांसद को मैदान में उतारने पर भी विचार हो रहा है और कुछ सांसद- विधायक ने पुत्र-पुत्रियों की भी दावेदारी पेश की है. रविवार को भी बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया जायेगा. बैठक में जिन नामों पर चर्चा की गयी उस सूची का अधिकांश हिस्सा 52 जिलों के कोर ग्रुप द्वारा दावेदारी दी गयी है. करीब बीस फीसदी नाम ऐसे थे जिन्होंने प्रदेश संगठन को सीधे आवेदन दिया था. बैठक फिलहाल औपचारिक मानी जा रही है और सीटों के बंटवारे के बाद विस्तृत मंथन कर अंतिम निर्णय लिया जायेगा. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी केशव प्रसाद मौर्य, बिहार प्रभारी विनोद तावरे, सह प्रभारी दीपक प्रकाश, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, सांसद राधामोहन सिंह, रविशंकर प्रसाद, डॉ. संजय जायसवाल, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, मंत्री मंगल पांडे, रेणु देवी, जनक राम, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेन्द्र नाथ त्रिपाठी, संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता और प्रदेश प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel