– पटना और जहानाबाद छोड़कर बाकी जिलों के लिए निर्देश जारी संवाददाता, पटना सक्षमता तृतीय में शामिल सभी शिक्षक अभ्यर्थियों का अगस्त में थंब इंप्रेशन और अन्य बायोमेट्रिक मिलान किया जाना था. इसके लिए 25 व 26 और 28 व 29 अगस्त की तिथि तय थी. लेकिन पटना और जहानाबाद जिले को छोड़कर कई जिलों में अब भी कई शिक्षकों का मिलान नहीं हो पाया है. अब ऐसे जिलों के शिक्षक अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर दिया गया है. बिहार बोर्ड ने बायोमेट्रिक मिलान का कार्य पूरा कर के लिए बुधवार तक की समय सीमा तय की है. बोर्ड ने संबंधित जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) स्थापना को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि थंब इंप्रेशन और अन्य बायोमेट्रिक मिलान से छूटे हुए शिक्षक अभ्यर्थियों को यह अंतिम अवसर दिया जा रहा है. साथ ही हिदायत दी है कि इसके बाद कोई भी मौका नहीं दिया जायेगा. बोर्ड ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि इसके बाद भी यदि किसी शिक्षक का मिलान होना शेष रह जाता है, तो सारी जवाबदेही डीइओ-डीपीओ की होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

