पटना. समाज कल्याण विभाग मिशन वात्सल्य के लिए 75 करोड़ का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजेगा.इस राशि से 18 साल से कम उम्र तक के बच्चों के लिए चलने वाली विभिन्न योजनाएं में सुविधाएं बढ़ायी जायेंगी. बच्चों के लिए जिलों में संचालित सभी बालक-बालिका गृह शामिल रहेंगे. बाल अधिकार , बाल संरक्षण एवं बाल कल्याण के लिए राज्य में मिशन वात्सल्य योजना केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार चला रही है. बालक-बालिका गृह में बढ़ेंगी सुविधाएं : राज्य के वैसे बच्चे जो किसी ना किसी कारण से अकेले है. उन बच्चों के लिए बालक-बालिका गृह बनाया गया है. इन सभी गृह में छह से 18 साल की आयु समूह के बच्चे रहते हैं.वर्तमान में 23 बालक गृह एवं 11 बालिका गृह है. साथ ही राज्य सरकार के द्वारा दो वृहद आश्रय गृह कटिहार एवं भागलपुर में चल रहा है, जिसमें चार बाल गृह, तीन बालिका गृह के बच्चे रहते हैं. राज्य सरकार के द्वारा 10 और नये वृहद आश्रय गृह का निर्माण कराया गया है, जिसमें लगभग आश्रय गृह का काम पूरा हो चुका है. इस राशि से इन आश्रय गृह में रहने वाले बच्चों के लिए लाइब्रेरी, प्रशिक्षण सहित खान-पान में सुविधाएं बढ़ायी जायेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है